Rewa News: रीवा में प्रधान के लड़कों ने दिखाई गुण्डागर्दी, किशोर से मारपीट कर घर वालों को दी गालियां

जनेह थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, प्रकरण कायम

 | 
REWA

रीवा। प्रधान के लड़कों ने बीती शाम गुण्डागर्दी दिखाई है। उन्होंने गांव के एक किशोर पर जानलेवा हमला बोल दिया और बाद में उसके साथ जमकर मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया।

घर वाले दहशत की वजह से घर के अंदर कैद हो गए थे जिसकी वजह से आरोपी बाहर बैठकर गालियां दे रहे थे। पीड़ित परिवार ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटनाकारित करने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे है। 


बताया गया है कि प्रधान के लड़कों ने गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। कृष्णा ओझा पिता पवन कुमार ओझा निवासी 16 साल निवासी डोडकिया थाना जनेह के पिता ने गांव के प्रधान विनीत ओझा से अपने खेत में नाली साफ करवाने की मांग की थी।

इस बात से आक्रोशित होकर प्रधान के लडके प्रमोद ओझा, अरुण ओझा उसके घर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। अपने पिता को घर के बाहर बुलाने के लिए बोल रहे थे। उनकी मां और दीदी बचाने आई तो उनको भी मारने का प्रयास किया।


बताया गया है कि वे लोग घर के अंदर कैद हो गए तो आरोपियों ने बाहर बैठकर काफी देर तक गालियां दी और घर वाले दहशत के कारण अंदर कैद रहे। जब आरोपी चले तब वे लोग रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने आए। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।


घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी गांव के प्रधान के पुत्र है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जो अक्सर गांव में विवाद करते है। वहीं पीड़ित परिवार के पक्ष से आज कमांडो अरुण गौतम थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।


इनका कहना है-
एक मारपीट की घटना डोडकिया गांव में हुई थी जिसमें आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी।
-कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी जनेह