Rewa News: रीवा में पुलिसकर्मियों को हेलमेट लगाने के मिले निर्देश

पीएचक्यू से जारी हुआ आदेश, सख्ती से होगा पालन

 | 
Rewa

रीवा। अक्सर वाहन चेकिंग करते समय पुलिस सड़क पर नजर आ जाती है। यह पुलिस हेलमेट न लगाने वालों को रोककर उन पर जुर्मान करती है लेकिन जब वहीं पुलिस खुद दो पहिया वाहन में निकलती है तो हेलमेट लगाकर नहीं चलती है।

इस मनमानी से विभाग की किरकिरी होती है। इस पर पीएचक्यू ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हेलमेट लगाने का सख्त आदेश जारी कर दिया है। इसका शीघ्रता से पालन करने के आदेश भी जारी किए गए है।


बताया गया है कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा हेलमेट नहीं लगाया जाता है। अक्सर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते नजर आते है। यहां तक कि दो पहिया वाहन में जो पुलिसकर्मी गश्त व पेट्रोलिंग करते है वे भी बिना हेलमेट के ही चलते है। 


इसके लगातार वीडियो अधिकारियों के सामने आ रहे है। पुलिसकर्मी खुद तो हेलमेट नहीं लगाते है और दूसरे लोगों को जागरुक करते है जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब हो रही है। इस पर पीएचक्यू ने अपना कड़ा रुख अपनाया है।


बताया गया है कि पीएचक्यू ने सभी जिलों को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में पीएचक्यू ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का आदेश दिया है। 


यदि कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के चलता है तो उसके विरुद्ध जो दूसरे लोगों पर कार्रवाई होती है वह सुनिश्चित कराई जाए। पीएचक्यू की सख्ती ने पुलिस कर्मचारियों में भी खलबली मचा दी है। अभी बिना हेलमेट के घुमने वाले पुलिसकर्मी अब अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर चलेंगे।