Rewa News: रीवा में बीस दिन से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
अमहिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा, हत्या के प्रयास के थे आरोपी

रीवा। बीती रात पुलिस ने रेड कार्रवाई कर हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी घटनाकारित करने के उपरांत बाहर भाग गए थे और वापस अपने घर आए हुए थे जिनको पुलिस ने दबोच लिया। उनको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया।
बताया गया है कि पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सत्यम साहू पिता रामप्रसाद साहू निवासी पाण्डेन टोला 11 जून को अपने घर जा रहा था।
उपभोक्ता भंडार के पास तीन आरोपियों ने उसको रोककर मारपीट की और चाकू से कातिलना हमला बोल दिया जिसमें युवक जख्मी हो गया था। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी जिसकी वजह से पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया था। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी थी लेकिन वे बाहर भागने में कामयाब हो गए थे।
बताया गया है कि पुलिस को आरोपियों के घर वापस लौटकर आने की सूचना मुखबिर ने दी थी जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। बीती रात पुलिस ने आरोपियों के घरों में रेड कार्रवाई की और उनको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
िजन आरोपियों को पकड़ा गया है वे अभिनव अग्निहोत्री उर्फ आलोन उर्फ ज्ञानी पिता नरोत्तम अग्निहोत्री 25 निवासी सीताराम मंदिर के पास निपनिया, राज निषाद पिता लवकुश निषाद 21 साल निवासी नावघाट निपनिया थे। दोनों आरोपियों से पूछतांछ करने पर उन्होंने घटना वाला चाकू जब्त कराया जिसको वे छिपाकर रखे हुए थे।
दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश किया जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार थे जिनको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।