Rewa News: रीवा में ठगे गए जेवर बरामद करने के लिए पुलिस सतना के बैंक में पहुंची
बैकुंठपुर पुलिस जेवरों को बरामद करने का कर रही प्रयास, पूछतांछ जारी

रीवा। स्नेपचैट में दोस्ती के बाद दो नाबालिग लड़कियों से जेवर ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिर तार किया था। आरोपी ने ठगे गए जेवर बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया था जिसकी वजह से पुलिस बुधवार को बैंक पहुंची और जेवर बरामद करने की कोशिश कर रही है।
बताया गया है कि बदमाश के कब्जे से जेवर पुलिस बरामद करने का प्रयास कर रही है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो किशोरियों को आरोपी ने स्नैपचैट में परिचय करके ठगी की थी।
आरोपी ने उनको शादी का प्रलोभन दिया और विवाह की एक रस्म बताकर लड़कियों से उनके घर के जेवर मंगवाए। बाद में उनको असली जेवर लेकर नकली जेवर लौटा दिए। घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध कायम किया था।
बताया गया है कि आरेापी शुभम गुप्ता निवासी जैतवारा ने सतना के बैंक में जेवर गिरवी रखकर लोन ले लिया था जिस पर पुलिस अब उसके जेवर बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आज सतना बैंक गई थी जहां जेवरों के संबंध में जानकारी ली है। बैंक से अब जेवरों को बरामद करने की कोशिश की जाएगी।
कई लड़कियों से ठगी आई सामने
पुलिस को जांच में आरोपी के कई लड़कियों से ठगी करने के साक्ष्य मिले है। आरोपी इस तरह लड़कियों को सोशल नेटवर्किंग साइट में फंसाता था और उनसे जेवर ठग लेता था। आरोपी ने जिन लड़कियों केा शिकार बनाया है उनकी पतासाजी के प्रयास किए जा रहे है।
इनका कहना है-
एक युवक को पकड़ा गया था जिसने दो लड़कियों के जेवर ठगे थे। उनको नकली जेवर दे दिया था। आरोपी ने ठगे गए जेवर सतना के बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया है। जेवर बैंक में है जिनको प्रकरण में जब्त किया जाएगा। उसके लिए बैंक से जेवरों के बारे में जानकारी ली गई है।
-जेपी पटेल, टीआई बैकुंठपुर