Rewa News: रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस की रेड, नशा कारोबार करने वालों को दबोचा

अधिकारियों के साथ पूरे जिले की पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले को चारों तरफ से घेरा, मचा हड़कंप 

 | 
Rewa

रीवा। कबाड़ी मोहल्ले में मंगलवार को सुबह पुलिस ने रेड कार्रवाइ्र कर नशा कारोबारियों में तहलका मचा दिया। सुबह जब लोगों ने अपने घर का दरवाजा खोला तो उनके सामने पुलिस खड़ी थी। कोरेक्स व गांजा बेंचने वाले कई लोगों को पकड़ा गया है जिनके पास से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में नशे का सामान जब्त हुआ है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस ने तड़के रेड कार्रवाई की हे। शहर का कबाड़ी मोहल्ला नशे की मंडी है। यहां पर गांजा नशीली सिरप सहित दूसरे नशे किराने की सामान की तरह बेंचे जाते है।

खुलेआम महिलाएं अपने घर के सामने बैठकर इसका कारोबार करती है और दिन भर नशा करने वाले यहां मंडराते रहते है। इस नशे की मंडी पर रेड कार्रवाई के लिए आज सुबह अधिकारियों ने खुद कमान संभाली। 


मिली जानकारी के मुताबिक, आईजी गौरव राजपूत, डीआजी  राजेश सिंह, एसपी विवेक सिंह ने सभी थानों की पुृलिस को रीवा बुलवाया और तड़के रेड कार्रवाई शुरू कराई। पु़लिस की गाड़ियां जब कबाड़ी मोहल्ले में घुसी तो भगदड़ की स्थिति बन गई।


 बताया गया है कि एक महिला कोरेक्स

फेंककर भाग दी जिस पर उसको पकड़ा गया और उसकी कोरेक्स को जब्त किया है। इसके बाद कुछ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है जिनके द्वारा नशीली सिरप बेंची जा रही थी।

पुलिस ने संदिग्ध तस्करों की तलाशी ली है। तस्कर तो नहीं मिले लेकिन उनके घर के सदस्यों के साथ तलाशी ली गई है। कोई नशे का सामान उनकी घरों में नहीं मिला है। पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में रेड कार्रवाई के दो प्रकरण कायम किये है जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस तक है तस्करों की गहरी पैठ
कबाड़ी मोहल्ले में नशे की तस्करी करने वालों की पुलिस तक गहरी पैठ है। जब भी यहां रेड कार्रवाई होती है तो उसकी खबर पहले ही बड़े तस्करों तक पहुंच जाती है और वे अलर्ट हो जाते है। जब भी पुलिस यहां पर रेड कार्रवाई करती है तो उनको कुछ नहीं मिलता हैऔर छुटपुट विक्रेताओं को पकड़कर पुलिस अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेती है। पूरे शहर में नशे का कारोबार कबाड़ी मोहल्ले संचालित होता है। 


सड़क के किनारे बैठकर 'नशा' बेचती हैं महिलाएं
कबाड़ी मोहल्ले में सड़क के किनारे बैठकर महिलाएं नशा बेंचती है। महिलाएं अक्सर यहां पर घरों के बाहर बैठी रहती हैं और थोड़ी थोड़ी मात्रा में नशा सामग्री लेकर बेंचती हे। कबाड़ी मोहल्ले की कई महिलाएं जेल जा चुकी है। 


उन्होंने इस काम में अपने नाबालिग बच्चों को भी लगा दिया है जिनको बचपन से ही नशा कारोबार की ट्रेनिंग दी जा रही है। किसी जमाने में कबाड़ी मोहल्ला के बदमाश चोरी और लूट की घटनाओं के लिए कुख्यात थे लेकिन अब वे नशे का कारोबार कर रहे है। 
इनका कहना है-


कबाड़ी मोहल्ले में रेड कार्रवाई की गई है। यहां पर कुछ लोगों को नशे का सामान बेंचते हुए पकड़ा गया है। उनके पास से नशीली सिरप जब्त कर लिया गया है। आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। इसके आगे भी कबाड़ी मोहल्ले में नशा कारोबारियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जायेगी। 
-आरती सिंह, एएसपी रीवा