Rewa News: रीवा की एक किराना दुकान में पुलिस की रेड, जब्त की नशीली सिरप

पुलिस ने आरोपी अनीस मंसूरी को बैठाया, पूछतांछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। किराना दुकान में पुलिस ने नशीली सिरप को जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर बेंचने के लिए रखी गई नशीली सिरप को जब्त किया है। एक आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। बताया गया है कि पुलिस ने नशीली सिरप पकड़ी है। पुलिस को निपनिया में नशीली सिरप बिकने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और किराना दुकान में रेड कार्रवाई की। 


दुकान में बैठे आरोपी मो. अनीश मंसूरी पिता मो. सत्तार 48 साल निवासी निपनिया को पुलिस ने दबोच लिया। उसकी दुकान में एक तहखाना बना था। उसमें तलाशी लेने पर 83 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई है। यही सिरप वह बिक्री हेतु रखे हुए था। 
बताया गया है कि आरोपी के पास से नशीली सिरप जब्त कर उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। उसको नशीली सिरप देने वाला सप्लायर अभी पकड़ में नहीं आया है। उसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है।


आरोपी किराना सामान की आड़ में कोरेक्स की सप्लाई करता था। उसकी दुकान में दिन कोरेक्स पीने वालों की आवाजाही होती थी जिसकी वजह से पुलिस को संदेह हो गया। टीआई श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।