Rewa News: रीवा में आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया

चोरहटा पुलिस ने आरोपियों से की विस्तृत पूछताछ

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस पुलिस द्वारा पकड़े गए पर्स स्नेचिंग की गैंग के आरोपियों को रिमांड में लिया था जिनसे घटना के बारे में विस्तृत पूछतांछ की गई है। आरोपियों के पास से कुछ अन्य माल भी बरामद करने का प्रयास किया गया है जो अभी तक नहीं मिला है। इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया है। 


बताया गया है कि लूट के आरोपियों को पुलिस ने वापस न्यायालय में पेश कर दिया। पर्स स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को गत दिवस पुलिस ने पकड़ा था जो चलती बाइक में महिलाओं के पर्स छीनते थे। पांच बदमाशों को पकड़ा गया जिनमें से चार आरोपियों को चोरहटा पुलिस ने पूछताछ हेतु रिमांड में लिया था। इन आरोपियों से रिमांड में पुलिस ने विस्तृत पूछताछ की।

आरोपियों से कुछ अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया गया लेकिन अभी बरामदगी नहीं हो पाई है। इनमें एक आरोपी रमजान खान का पैर टूटा हुआ है जो पकड़े जाने के समय वाहन से गिरकर घायल हो गया था। 


बताया गया है कि पुलिस ने आरोपियों से लूट की घटनाओं के बारे में विस्तृत पूछताछ की है। उनके लूट करने के तरीकों और घटना के उपरांत भागने के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई है। उनको अभी चोरहटा पुलिस ने पूछतांछ उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया है। 


उन्हें अब दूसरे थाने की पुलिस अपने यहां दर्ज प्रकरणों में रिमांड में लेगी। आरोपी 26 मामलों में फरार था जिसमें अभी चोरहटा के प्रकरण में गिर तारी हो पाई है। वहीं दूसरे थानों की पुलिस उनको न्यायालय से रिमांड में लेकर अपने यहां लूटे गये सामानों को बरामद करेगी। टीआई आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट के आरोपियों को रिमांड में लिया गया था जिनसे आगे की पूछतांछ की गई है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जायेगी।