Rewa News: रीवा में नवागत एसपी की रात्रिकालीन चेकिंग से पुलिसकर्मियों में खलबली

सिविल लाइन व विवि थाने का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 | 
Rewa

रीवा। जिले के नवागत पुलिस कप्तान की रात्रिकालीन चेकिंग ने पुलिसकर्मियों में खलबली मचा दी है। बीती रात एसपी फिर से रात में शहर का भ्रमण करने के लिए निकले और अचानक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। एसपी को सामने देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।


 बताया गया है कि जिले के नवागत पुलिस कप्तान के रात्रिकालीन निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान रात बारह बजे अचानक भ्रमण में निकले और रात में वे सिविल लाइन और विवि का निरीक्षण करने पहुंच गए। थाने में एसपी के पहुुुंचने पर कर्मचारियों के होश उड़ गए। एसपी ने थानों में आकर वहां का मालखाना, लॉकप रूम, सीसीटीवी कैमरा चेक किया। 


जो कर्मचारी ड्यूटी में मिले उनसे दस्तावेज चेक किए। व्यवस्थाओं में जो कमियां थी उनको सुधार हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस कप्तान ने कहा कि सुरक्षा को आप लोग पहली प्राथमिकता दें। रात्रिकालीन गश्त में स ती करें। यदि अनावश्यक रात में घूमते मिलता है तो उससे पूछतांछ कर उससे जानकारी ले। यदि वह किसी अपराध में शामिल है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।


 एसपी ने कहा कि आप लोग लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्ग की जांच तुरंत पूरी करें। इनको अनावश्यक रूप से थानों में लंबित न रखे। सारे प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। हमारा काम लोगों की समस्याओं को दूर करना है। इसमें भी किसी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।