Rewa News: रीवा में स्कूल वाहनों की पुलिस ने की जांच, प्राचार्यों से भरवाया प्रो-फार्म
शासन के आदेश पर यातायात और आरटीओ की टीम ने शुरू की कार्यवाही

रीवा। स्कूल बसों में अक्सर मनमानी देखने को मिलती है। बच्चों को लेकर जाने वाली बसों में शासन द्वारा जो नियम बनाए गए है उनका पालन नहीं किया जाता है जिसकी लगातार शिकायतें भी मिलती है। शासन के आदेश पर अब इनके विरुद्ध जांच अभियान शुरू किया गया है। स्कूल बसों को चेक कर प्राचार्यों से प्रो-फार्म भरवाया जा रहा है।
बताया गया है कि स्कूल बसों में नियमों के पालन हेतु अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। शासन ने सभी स्कूल बसों को चेक करके उनमें नियमों का पालन करवाने और सभी स्कूल प्राचार्यों से प्रोफार्म भरवाने हेतु आदेशित किया गया था। शासन के आदेश के पालन स्वरूप कार्रवाई शुरू हो गई है।
पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन से अधिक स्कूल बसों की जांच की और उनमें क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध है इसकी समीक्षा की। सभी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे, फास्टेड बाक्स सहित अन्य सुरक्षा मानको की जानकारी ली गई है।
बताया गया है कि पुलिस ने स्कूल संचालकों से प्रोफार्म भी भरवाया है। जिन स्कूल वाहनों की जांच की गई है उनसे आगे भी जांच की जाएगी और यदि वे नियमों का उल्लंान करते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी। शासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू कराया है जिसमें सभी स्कूल वाहनों की जांच की जा रही है।
यात्री बसों के विरुद्ध जुर्माना
अभियान में पुलिस स्कूल बसों के साथ यात्री बसों की भी जांच कर रही है। यात्री बसों में भी सुरक्षित सफर के लिए नियम बनाए गए है। उसमें फास्टेड बाक्स, आपातकालीन खिड़की, सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए लेकिन अधिकांश बसों में इसका पालन नहीं होता है। यातायात पुलिस ने सभी बसों की जांच की। उनमें नियमों की अनदेखी मिल रही थी जिस उनके विरुद्ध जुर्माना किया गया है।
इनका कहना है-
स्कूल बसों की जांच हेतु विशेष अभियान चल रहा है। आरटीओ विभाग के साथ मिलकर स्कूल वाहनों की जांच की जा रही है। सभी स्कूल संचालकों को सुरक्षा इंतजाम पूरे करवाने के लिए आदेशित किया गया है। जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-अनीमा शर्मा, टीआई यातायात थाना