Rewa News: रीवा में एम्बुलेंस चालकों की पुलिस ने बैठक ली, दिए सख्त निर्देश
नियमों का पालन करने की हिदायत, मनमानी करने पर होगी कार्रवाई

रीवा। लगातार मनमानी की शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने अस्पताल के एम्बुलेंस चालकों की बैठक ली है। बैठक में एम्बुलेंस चालकों को कड़े शब्दों में निर्देश जारी किए है। जो नियम तोड़ेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग परिजनों ने मनमानी किराया लेते है उनको चिंहित करने का प्रयास जारी है।
बताया गया है कि एम्बुलेंस चालकों की पुलिस बैठक ली है। संजय गांधी अस्पताल में कई एम्बुलेंस चालक मनमानी करते है। उनके द्वारा लोगों ने मनमाना पैसा लिया जाता है जिसकी शिकायतें भी सामने आती है। इसके अतिरिक्त फर्जी नम्बर प्लेटों के आधार पर भी एम्बुलेंस वाहन चल रहे है। बुधवार को अमहिया थाने में प्रभारी शिवा अग्रवाल ने सभी एम्बुलेंस चालकों की बैठक ली है और उनको कड़े शब्दों में नियमों के पालन की हिदायत दी है। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि अस्पताल में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी की लगातार शिकायतें हमारे पास पहुंच रही है। लोगों ने मनमाना पैसा लिया जाता है और उनके साथ अभद्रता भी की जाती है। इस तरह की जो गतिविधियां है उन पर तत्काल रोक लगाए अन्यथा पुलिस अब कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि जो भी एम्बुलेंस चालक अभद्रता, जबरदस्ती पैसा लेने जैसे कृत्य करेगा उनके खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में जो व्यक्ति की अपनी जान बचाने के लिए मशक्कत है उसकी इंसानियत के नाते मदद करने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि आप लोग सेवा और समर्पण भाव से काम करें। यदि किसी के पास पैसा नहीं है तो उसकी मदद करने का प्रयास करें। अपने वाहन में स्पष्ट रूप से शव वाहन और ए बुलेंस दर्ज कराए।