Rewa News: रीवा में लोगों के गुमे हुए मोबाइल पुलिस ने खोजकर वापस दिए, चेहरे पर लौटाई मुस्कान

कंट्रोल रुम में किया गया मोबाइल का वितरण, 190 मोबाइल किए बरामद

 | 
Rewa

रीवा। लोगों के गुमे हुए मोबाइल को खोजकर पुलिस ने वापस लौटाए है। बुधवार को कंट्रोल रुम में सभी लोगों को बुलवाया गया और वहां उनको मोबाइल वापस दिए गए है। लोगों ने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन पुलिस ने उनकी उम्मीदों पर पानी नहीं फिरने दिया और सभी लोगों केा उनके मोबाइल वापस लौटाए है। 


बताया गया है कि लोगों के गुमे हुए मोबाइल खोजने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। ऑपरेशन रिंग रोट में सभी गुमे हुए मोबाइलों केा साइबर सेल की मदद से पुलिस ने खोजा। कई स्थानों से पुलिस ने 190 मोबाइल खोजे है। इन मोबाइलों के गुमने या फिर गिरने की रिपोर्ट थानों में दर्ज थी। पुलिस ने आईएमईआई नम्बर को ट्रेस किया और उसकी मदद से सारे मोबाइल खोजकर बरामद किए। आज कंट्रोल रुम में सभी पीड़ितों को बुलवाया गया और उनको खुद पुलिस ने अपने हांथों से मोबाइल दिए। 


बताया गया है कि कार्यक्रम में एएसपी विवेक सिंह, एएसपी आरती सिंह, साइबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। पुलिस ने 140 लोगों को कंट्रोल रुम में बुलवाया था। इसके अतिरिक्त जो लोग 30 किमी से ज्यादा दूरी के थे उनको कंट्रोल की बजाए थाने में मोबाइल का वितरण कराया गया। थानों में पुलिस ने उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए हे। इनमे से कई लोग ऐसे थे जो अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद लगभग छोड़् चुके थे लेकिन पुलिस ने उनको नाउम्मीद नहीं होने दिया।


साइबर सेल की टीम ने सारे लोगों के मोबाइल को बरामद किया और उनको वापस कर दिया है। जो मोबाइल बरामद किए गए है उनकी कीमत लगभग 20 लाख के आसपास बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है और मोबाइल का सावधानीपूर्वक इस्तमाल करना आवयश्यक है। मोबाइल गुमने से हमारी गोपनीयनता भंग होने का खतरा रहता है।


आनलाइन कर सकते है मोबाइल गुमने की शिकायत
जिन लोगों के मोबाइल गुम जाते है वे अपने मोबाइल की शिकायत आनलाइन भी कर सकते है। सीईआईएल पोर्टल में मोबाइल गुमने की वे कम्पलेन कर सकते है जो फिर साइबर सेल के पास पहुंच जाएगी। साइबर सेल उस मोबाइल को बरामद करने के लिए काम करेगा। जैसे ही उसमें कोई अपनी सिम लगाएगा तो उसकी जानकारी साइबर सेल के साथ फोन के मालिक तक भी पहुंच जाएगी।


इनका कहना है-
जिन लोगों के मोबाहल गुम गए थे उसको खोजने के लिए अभियान चलाया गया था। साइबर की टीम ने 190 मोबाइल खोजे है जो गुम गए थे और उनकी शिकायतें थाने में दर्ज थी। सारे लोगों को कंट्रोल रुम बुलवाकर उनके मोबाइल वापस दिए गए है। जो देहात के लोग थे उनको थाने से मोबाइल दिलवाया गया है।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा