Rewa News: रीवा में पर्स स्नेचर्स से पुलिस को अहम जानकारी की उम्मीद, पूछतांछ जारी
चोरहटा पुलिस ने एक दिन पहले पकड़ा था, अन्य सामान बरामद करने का हो रहा प्रयास

रीवा। एक दिन पहले पुलिस द्वारा पकड़े गये पर्स स्नेचरों ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किये है। आरोपियों से आगे की पूछताछ में पुलिस टीम लगी हुई है जो बदमाशों से अन्य माल बरामद करने का प्रयास कर रही है। इन्होंने कुछ सामान दूसरे जगह में बेंचा था जो उनकी निशानदेही पर दस्तयाब करने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों की अब पुलिस कुंडली तैयार कर रही है। शहर और आसपास के गांवों में पर्स स्नेचिंग की घटनाएं कारित कर पुलिस को परेशान करने वाले बदमाशों की गैंग एक दिन पहले पुलिस ने पर्दाफाश किया था।
तीन बदमाश सहित उनके दो साथियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया जिनसे चौदह लाख रुपए कीमत के आभूषण जब्त हुए थे। आरोपी जनवरी महीने से लगातार जिले में लूट कर रहे थे। पहले इक्का-दुक्का लूट करते थे और पकड़े नहीं गये जिससे उनके हौंसले बुलंद हो गये और फिर वे ताबड़तोड़ लूट की घटनाएं करने लगे।
बताया गया है कि बदमाशों के पास से लूटा गया अन्य माल बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही हे। पुलिस ने आभूषण सारे जब्त कर लिये है लेकिन नकद रुपए और कुछ घटनाओं में मोबाइल फोन जब्त होना है जो आरोपियों के पास अभी नहीं मिला है।
उनसे बरामदगी के लिए कुछ टीम अभी बाहर गई है जो लौटकर नहीं आई है। बदमाशों को अभी दूसरे थाने की पुलिस भी अपने प्रकरणों मेें रिमांड में लेगी जिनसे आगे की पूछतांछ की जायेगी। अभी पुलिस को बदमाशों ने अन्य माल मिलने की उम्मीद है।
इनका कहना है-
पुलिस द्वारा पकड़े गए पर्स स्नेचरों ने पूछताछ के आधार पर जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे की विवेचना की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरे थानों की पुलिस उनको रिमांड में लेगी।
-रितु उपाध्याय, सीएसपी, रीवा