Rewa News: रीवा में गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी सहित नाबालिग साथी गिरफ्तार

विश्वविद्यालय थाना पुलिस को मिली सफलता, दुश्मनी का बदला लेने के लिए चलाई थी गोली

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस शहर में हुए सनसनीखेज गोली कांड पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना करने वाले आरोपी और उसके नाबालिग साथी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी ने दुश्मनी का बदला लेने के लिए उस पर गोली चलाई थी। 


बताया गया है कि गत हुए गोली कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। बजरंग नगर थाना विवि में सत्यम तिवारी 25 साल निवासी मोराई थाना विवि पर मोटर साइकिल से आए अज्ञात आरोपियों ने गोली गोली चलाई थी जिसमें वह जख्मी हो गया था। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे। 


आरोपी चेहरा बांधकर गोली चलाने आए थे जिससे उनकी पतासाजी के लिए काफी प्रयास पुलिस को करना पड़ा। पीड़ित युवक का भी आपराधिक रिकार्ड है जिससे उन लोगों के बारे में जानकारी ली गई जिनसे उसकी दुश्मनी थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। कैमरों को चेक करने पर पुलिस को पहला सुराग आरोपी के रूप में मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान की। 


बताया गया है कि घटनाकारित करने वाले आरोपी मो. मंजर अंसारी उर्फ पियूष पिता मो. बली अहमद अंसारी 18 साल साकिन निराला नगर थाना विवि को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 
आरोपी ने सख्ती से पूछताछ करने पर घटनाकारित करना स्वीकार किया।

उसके साथ नाबालिग दोस्त था जिसको भी पकड़कर पुलिस थाने ले आई। जिस पिस्टल से आरोपी ने गोली चलाई थी वह कहीं छिपा दिया है जिसको बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है।


एसपी ने गठित की थी चार टीमें, 75 कैमरों को किया चेक
अनसुलझे मामले का ाुलासा करना पुलिस के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था। एसपी ने चार टीमें गठित की थी। पुलिस टीमें ने कई दिनों तक सिर्फ सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। 75 कैमरों को चेक करने के बाद आरोपी के बारे में पता चला और उसकी पहचान होने पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इस घटना में मदद करने वाले उसके कुछ अन्य लोग भी है जिनके बारे में भी सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है।


इनका कहना है-
अज्ञात आरोपियों ने एक युवक पर गोली चलाई थी। घटनाकारित करने वाले एक आरोपी और नाबालिग केा पकड़ा गया है। उन्होंने पुरानी दुश्मनी की वजह से गोली चलाना स्वीकार किया है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। जिन अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आएगी उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
-शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी-रीवा