Rewa News: माघ मेले को देखते हुए यूपी बॉर्डर में पुलिस तैनात, श्रद्धालुओं की करेगी व्यवस्था
एसडीओपी ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
रीवा। माघ मेले को लेकर बार्डर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। पूरे हाइवे में पुलिस की पेट्रोलिंग और प्वाइंट लगाये गये है जिसमें वाहनों को डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है। जब विशेष तिथि रहेगी तो ट्रकों को रोक दिया जायेगा। उनको हनुमना मार्ग से मिर्जापुर होकर प्रयागराज भेजा जायेगा जिससे कस्बे के अंदर जाम की स्थिति न बनने पाये। इसके अलावा बार्डर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया हे जो थानों की पुलिस के साथ मिलकर बार्डर में व्यवस्था बनायेंगे।
बताया गया है कि गत दिवस यूपी एमपी पुलिस की ज्वाइंट बैठक हुई थी। इस बैठक में भीड़ बढ़ने पर वाहनों को रोकने, डायवर्ट करने की जि मेदारी एमपी पुलिस को सौंपी गई थी जिसके मुताबिक पुलिस ने बार्डर में व्यवस्था लगा दी है।
एसडीओपी मनस्वी शर्मा ने सारे प्वाइंटों को चेक किया और अधिकारियों को बॉर्डर में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। कुंभ मेंले में किसी श्रद्धालु की तबियत खराब होती है तो उसके लिए मेडिकल की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहेगी।
बॉर्डर में डाक्टर मौजूद रहेंगे जिससे श्रद्धालु का तुरंत उपचार किया जा सके। माघ मेले में इस बार काफी भीड़ आने की संभावना है। गत वर्ष महाकुंभ में भीड़ बेकाबू हो गई थी जिसकी वजह से कई दिनों तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही।
इनका कहना है-
माघ मेले को देखते हुए इस बार एमपी में व्यवस्था चौकस कर दी गई है। बार्डर में प्वाइंट लगा दिये गये है और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। यहां पर पुलिस हर समय मौजूद रहेगी और आवश्यकतानुसार काम करेगी। कुंभ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रयास किये गये है।
- मनस्वी शर्मा, एसडीओपी त्योंथर