Rewa News: रीवा में नशीली सिरप की खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 119 शीशी जब्त
जनेह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, आरोपियों से पूछतांछ जारी

रीवा। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली सिरप की तस्करी करने वाले दो आरोपियों केा पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी यूपी से नशीली सिरप बेंचने हेतु रीवा ला रहे थे। आरोपियों से पूछतांछ करने पर एक सप्लायर का नाम सामने आया है जो यूपी से नशीली सिरप रीवा भेज रहा है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बताया गया है कि यूपी से नशीली सिरप लेकर आने वाले दो तस्कर पुलिस के हांथ लगे है। शंकरगढ़ तरफ से मोटर साइकिल में तस्कर में नशीली सिरप लेकर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खभरा गांव के पास घेराबंदी की।
मोटर साइकिल से नशीली सिरप लेकर आए दो तस्करों को रोक लिया। उनके पास एक झोला था जिसमें 119 शीशी नशीली सिरप रखी हुई थी। आरोपी यह नशीली सिरप प्रयागराज से एक दलाल के माध्यम से खरीदे थे और उसे बिक्री हेतु रीवा ला रहे थे।
बताया गया है कि आरोपी काफी समय से नशीली सिरप बेंच रहे थे। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें प्रतीक कोरी पिता पन्नालाल कोरी 25 साल निवासी झोटिया थाना जनेह, रवि आदिवासी पिता जयनारायण आदिवासी 19 साल निवासी डाढा कला थाना जनेह है। ये आरोपी प्रयागराज से नशीली सिरप लाकर उसको जवा और त्योंथर के क्षेत्र में बिक्री करना बताए है।
आरोपियों को नशीली सिरप देने वाला प्रयागराज का दलाल उनकी गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया है जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने प्रयागराज से नशीली सिरप लाना बताए है। आरोपियों से पूछतांछ चल रही है।