Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल चोर गिरोह को पुलिस ने दबोचा, चार मोटर साइकिलें जब्त
मनगवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशा कारेाबार के साथ मोटर साइकिल करते थे चोरी

रीवा। पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब किया है। पुलिस आरोपियों के पास से चोरी कई मोटर साइकिलें जब्त की है। ये लोग मोटर साइकिल चोरी करते थे और उसको बेंच देते थे। आरोपियों से आगे पूछतांछ चल रही है। दो आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह को बेनकाब करने में सफलता हासिल की है। मनगवां पुलिस ने गत दिवस कोरेक्स की सप्लाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया था जिनके पास से कोरेक्स जब्त की गई थी।
पुलिस ने एक आरोपी आकाश अग्निहोत्री पिता स्व. दीपेन्द्रमणि अग्निहोत्री 19 साल निवासी दुअरा थाना मनगवां को पकड़ा था। आरोपी की मोटर साइकिल चोरी के प्रकरणों में भी पुलिस को तलाश था। उससे चोरी की मोटर साइकिलों के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कई घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है।
बताया गया है कि आरोपी ने अपने एक साथी सचिन मिश्रा उर्फ यादवेश्वर पिता जगजीवन प्रसाद मिश्रा 19 साल निवासी धवैया कोन थाना मनगवां के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आ गई और घेरबांदी करके उसके साथी को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
उसका साथी चोरी के वाहन अपने घर में छिपाए हुए था जो पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा एक वाहन वह लावारिस हालत में छिपाए था जिसको भी जब्त किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ हुई और उसके उपरांत आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
चोरी की गाड़ियों से करते थे नशीली सिरप की सप्लाई
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वे पेश्ेोवर चोर है और अब उन्होंने कोरेक्स सप्लाई के कारोबार में भी कदम रख दिया है। आरोपी मोटर साइकिल चोरी करते थे और उससे कोरेक्स की सप्लाई करते थे। जब पुलिस पकड़ने के लिए घेराबंदी करती तो आरोपी मोटर साइकिल छोड़कर भाग जाते थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाती थी। आरोपी काफी समय से इलाके में कोरेक्स की सप्लाई कर रहे हैन्।
इनका कहना है-
मनगवां पुलिस ने गत दिवस कोरेक्स सप्लाई करते आरोपी को पकड़ा था जिससे चोरी की मोटर साइकिलें भी जब्त हुई है। उसके एक अन्य साथी को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों से चार मोटर साइकिलें जब्त हुई है। उनकी दूसरी घटनाओं में भी भूमिका का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
-गजेन्द्र सिंह धाकड़, टीआई मनगवां