Rewa News: रीवा में गांजा की बड़ी खेप लगी पुलिस के हाथ, दो आरोपी गिरफ्तार

विवि पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 448 किलो गांजा व दो ट्रक जब्त

 | 
REwa

रीवा। बीती रात पुलिस को गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। पलिस ने ट्रक में लोड होकर आया गांजा पकड़ा है। उसके साथ एक दूसरा ट्रक भी पकड़ा गया है जिसमें गांजा की खेप लोड होने वाली थी। दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनसे लगातार पुलिस पूछतांछ कर कारोबार में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस ने गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ने पकड़ी है। पुलिस को उड़ीसा से ट्रक में लोड होकर गांजा आने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुलिस टीम एक्टिव हो गई। आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के  लिए जाल बिछाया। 


गांजा से लोड ट्रक का पुलिस ने अजगरहा बाईपास में लोकेशन ट्रेस किया जिस पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। ट्रक में सवार दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। वहां पर दो ट्रक खड़े हुए थे। एक ट्रक में गांजा भरा था और दूसरा खाली था।


 बताया गया है कि पुलिस को पहले दोनों ट्रकों की तलाशी में कुछ नहीं मिला लेकिन बाद में पुलिस तस्करों के खेल को समझ गई। ड्राइवर सीट के पीछे केबिना बना हुआ था जिसमें गांजा तस्करों ने छिपाकर रखा था। केबिन खोलकर पुलिस ने उससे 448 किलो गांजा जब्त किया जो 31 लाख रुपए कीमत का था।


 दोनों ट्रकों को जब्त कर पुलिस ने थाने में खड़ा करवा दिया। एक ट्रक से गांजा आया था और दूसरे ट्रक में उसको लोड करके तस्करों के बताए ठिकाने में आरोपियों को लेकर जाना था। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें वीरेन्द्र पटेल निवसी अमरपाटन व रोहित सिंह निवासी बलिया उ.प्र. है। इन आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे तस्कर

Rewa

गांजा तस्करी के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है। उड़ीसा से गांजा लोड हुआ था जिसको आरोपी कई जिलों की पुलिस को चकमा देकर रीवा लाए थे लेकिन रीवा पुलिस को चकमा नहीं दे पाए। यह गांजा की खेप मंगवाने और उड़ीसा में लोड करवाने वाले दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। तस्करों ने गांजा परिवहन हेतु एक केबिन अलग से बनवाया था ताकि वे पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके लेकिन पुलिस की सक्रियता से वे पकड़े गए।


आदतन तस्कर है आरोपी
गांजा कारोबार में जिन आरोपियों को पकड़ा गया है वे आदतन तस्कर बताए जा रहे है। आरोपी काफी समय से गांजा कारोबार में शामिल है और पहले भी कई बार पकड़े जा चुके है। आरोपी उड़ीसा से गांजा मंगवाकर उसको रीवा जिले में सप्लाई करते थे। उनके कारोबार में कई लोग जुड़े हुए है जिनकी पहचान हेतु पुलिस लगी हुई है। पहले भी कई बार आरोपी गांजा ला चुके है। बेला के पास वीरेन्द्र पटेल ने गांजा कारोबार से काफी प्रापर्टी खरीदी है।


इनका कहना है-
उड़ीसा से गांजा लोड करके तस्कर आए थे जिनको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। दो ट्रक जब्त हुए है जिसमें एक ट्रक में 448 किलो गांजा मिला है जो 31 लाख रुपए का है। दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। गांजा कारोबार में जो अन्य लोग शामिल थे उनकी भी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-आरती सिंह, एएसपी रीवा