Rewa News: रीवा में नशीली सिरप की तस्करी में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

सिटी कोतवाली पुलिस ने 600 शीशी नशीली सिरप और स्कूटी वाहन को किया था जब्त

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस ने नशीली सिरप तस्करी के चार आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 अगस्त को नशीली सिरप जब्त की थी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी अपनी स्कूटी और 600 शीशी नशीली सिरप छोड़कर भागने में कामयाब हो गए थे लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए थे।


पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया था और आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी में लग गई थी। पुलिस के सामने विवेचना उपरांत वाहन मालिक फारुख खान पिता खालिद खान 21 साल निवासी बिछिया पुल के पास बिछिया के बारे में पता चला। पुलिस ने उसको पकड़ा और थाने लाकर स ती से पूछतांछ की। 


बताया गया है कि आरोपी ने पूछताछ करने पर तीन अन्य आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इन आरोपियों में तिनित कुमार द्विवेदी उर्फ मंकी पिता दिनेश द्विवेदी 30 साल निवासी शारदापुरम थाना समान, राजू उर्फ मिथिलेश पटेल पिता शिवचरण पटेल 32 साल निवासी नेहरु नगर थाना समान, दिलसाद खान पिता वजून खाद 31 साल निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास बिछिया थे। 


चारों आरोपियों से पूछतांछ करने पर उन्होंने नशीली सिरप के कारोबार के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे किए है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया। इन आरोपियों ने जिस सप्लायर के बारे में बताया है उसकी भी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई है।


इनका कहना है-
600 शीशी नशीली सिरप कुछ महीने पहले जब्त हुई थी जिसमें पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया था। तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। आरोपियों ने पूछतांछ में जिस सप्लायर के बारे में बताया है उसकी भी पतासाजी की जा रही है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली