Rewa News: रीवा में दूसरे दिन भी हाइवे में हुई पुलिस की कार्रवाई, 54 के विरुद्ध जुर्माना

हाइवे में बेलगाम वाहनों पर यातायात पुलिस की लगाम लगाने की कवायद जारी

 | 
Rewa

रीवा। हाइवे में बेलगाम वाहनों पर पुलिस लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दूसरे दिन भी हाइवे में चेकिंग अभियान चलाया। जांच में अत्यधिक स्पीड और सीट बेल्ट न लगाने वाहन चालक पकड़े गए। आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।


बताया गया है कि हाइवे में ओवरस्पीड वाहनों पर पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की है। हाइवे में वाहनों की र तार बेलगाम होती है और उन लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस का चेकिग अभियान चल रहा है। आज दूसरे दिन भी यातायात पुलिस ने रायपुर कर्चुलियान व रामनई के पास इंटरसेप्टर वाहन लगाकर वाहनों की गति को मापा और जो वाहन ज्यादा स्पीड में चल रहे थे उनको रोक लिया। कुछ वाहन तो बिना नंबर व सीट बेल्ट के पाये गए जिस पर उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई हुई है।


जानकारी के मुताबिक 54 वाहन चालकों में लापरवाही देखने को मिली है। हाइवे में ज्यादा स्पीड हादसे का प्रमुख कारण होती है। कई बार वाहनों के सामने अचानक मवेशी व छोटे वाहन आ जाते र्है जिसकी वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके लिए यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान हाइवे में चल रहा है। पुलिस का यह अभियान वाहन चालकों में खौफ का कारण बना हुआ है।