Rewa News: रीवा के भेड़ौरा नदी की साफ-सफाई में लोगों ने किया श्रमदान

नदियों के संरक्षण से ही हमारी भावी पीढ़ी का जीवन होगा सुरक्षित: सांसद

 | 
Rewa

रीवा। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में भेड़ौरा नदी में जन अभियान परिषद द्वारा प्रशासन के सहयोग से साफ सफाई का अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर आयोजित जल संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि नदियों के संरक्षण से ही हमारी भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रहेगा। 


जल संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से पूरे जिले में जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप जन अभियान परिषद के द्वारा आमजनता के सहयोग से भेड़ौरा नदी के पुनर्जीवन का अभियान शुरू किया गया है। इस नदी की कुल लम्बाई 20 किलो मीटर है। इस नदी से 18 गांव के निवासियों को निस्तार के लिए पानी मिलता है। 


कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी योगेन्द्र शुक्ला, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह तथा विकासखण्ड समन्वयक सुषमा शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जल संवाद का संचालन सिद्धार्थ श्रीवास्तव तथा राजराखन पटेल ने किया। 


कार्यक्रम डॉ. जीएन श्रीवास्तव, अमित अवस्थी, ब्रम्हाकुमारी संस्थान के बी.के. प्रकाश, सहायक यंत्री मनीषा मिश्रा, सरपंचगण, सचिव, रोजगार सहायक, नवांकुर संस्था तथा प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।