Rewa News: रीवा में त्योहारों के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक
कंट्रोल रुम में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से पुलिस ने की बात

रीवा। आने वाले त्योंहारों को देखते हुए सोमवार को पुलिस ने शांति समिति की बैठक ली और सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से त्योहार के समय शांति बहाली हेतु चर्चा की। बैठक में सीएसपी रितु उपाध्याय, ट्राफिक प्रभारी अनीमा शर्मा सहित दूसरे अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में शहर के भीतर शांति व्यवस्था बनाने आपसी समन्वय पर चर्चा, ईद मिलादुन्नवी पर्व के दौरान सौहार्द भरा माहौल बनाने, त्योहार में शांति बहाली हेतु पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयेाग करने सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई है।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने सभी धर्म के लोगों से शांति बहाली हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय शांति बहाली हेतु पुलिस और प्रशासन द्वारा व्यवस्था लगाई जायेगी। इसमें आप लोग सहयोग करें। कोई भी ऐसा कृत्य न करें जिसकी वजह से किसी दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हो।
उन्होंने कहा कि आप लोग शांति बहाली में अधिकारियों की मदद करें। यदि कोई भी शरारती तत्व या उपद्रवी शांति व्यवस्था का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके बारे में हमे सूचित करें। हम उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय आपसी प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाकर रखे जिससे व्यवस्था बनी रहे।