Rewa News: रीवा में पटवारी 500 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप

लोकायुक्त ने की कार्रवाई, नामांतरण के एवज में मांगे थे रुपए

 | 
Rewa

रीवा। तहसील कार्यालय के एक पटवारी को आज लोकायुक्त ने रिश्वतखोरी के आरेाप में ट्रैप किया है। उसने एक व्यक्ति से नामांतरण के एवज में रुपए मांगे थे। आज जब वह रुपए लेने लगा तो लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। उसके विरुद्ध प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि लोकायुक्त ने रिश्वत लेते एक व्यक्ति को ट्रैप किया है। राजेश कुमार यादव ने शिकायत लोकायुक्त में की थी। अपनी पत्नी के नाम पर भूमि क्रय की थी जो बर्रेही हल्का तहसील रायपुर कर्चुलियान के अन्तर्गत आती थी। पटवारी नवनी गुप्ता ने नामांतरण के एवज में 2000 रुपए मांगे थे। 


शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने सत्यापन कराया। सत्यापन में आरोपी के रिश्वत लेने की बात प्रमाणित हुई। उसकेा रंगे हांथ पकड़ने के लिए एक टीम गठित हुई। आज फरियादी को बकाया 500 रुपए लेने के लिए पटवारी ने बुलवाया था। पीड़ित ने जैसे ही जाकर उसको रुपए दिए तो लोकायुक्त ने उसको रंगे हांथ ट्रैप कर लिया।


बताया गया है कि उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी रिश्वतखोरी के 1500 रुपए पहले ले चुका था और आज बकाया 500 रुपए लेने के लिए उनकेा बुलाया था। 


लोकायुक्त ने अब पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। तहसील कार्यालय में अभी तक कई रिश्वतखोर कर्मचारी पकड़े गए है जो बिना पैसों के कोई काम नहीं करते है। एक आम व्यक्ति अपना आवेदन लेकर भटकता रहता है।