Rewa News: रीवा में कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, अस्पताल में किया बवाल

जेल में तीन महीने से सजा काट रहा था कैदी, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। जेल में बंद कैदी की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने केदी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। आज उसकी मौत पर अस्पताल में घर वालों ने घंटो हंगामा किया और जेल में उसके साथ मारपीट का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि कैदी की अस्पताल में मौत हो गई। राजकुमार साकेत साकिन गड़रिया थाना समान को मारपीट के प्रकरण में न्यायालय ने पांचा साल की सजा सुनाई थी। फरवरी महीने में उसको जेल भेजा गया था जहां पर वह सजा काट रहा था। 


बुधवार को सुबह कैदी की तबियत खराब हो गई। जेल के अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों ने उसकी जांच की तो उसकी पल्स नहीं मिल रही थी जिसकी वजह से उसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 


बताया गया है कि उसकी मौत की खबर मिलते ही अस्पताल आए घर वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वे जेल के अंदर कैदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाने लगे। घर वालों का हंगामा देखकर कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई।

घर वाले कार्रवाई की मांग कर रहे थे और पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस ने घर वालों को समझाया जिस पर वे पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। घर वालों का कहना था कि जेल में उसके साथ मारपीट की गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उसके शरीर में चोट के निशान भी मौजूद थे।


प्रकरण की होगी न्यायिक जांच
कैदी की मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई है जिसकी वजह से प्रकरण की न्यायिक जांच हेागी। न्यायाधीश द्वारा अस्पताल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही पूरी कराई गई है और अब प्रकरण की आगे जांच उनके द्वारा की जाएगी। न्यायिक जांच के उपरांत ही प्रकरण की सत्यता का पता चल पाएगा।


इनका कहना है-
एक कैदी की बुधवार को सुबह जेल में तबियत खराब हो गई थी। उसको अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घर वाले कुछ आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे जिस पर पुलिस बल ने पहुंचकर समझाईश दी है। प्रकरण की न्यायिक विवेचना होगी।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया