Rewa News: रीवा में 25 सालों बाद एकत्रित हुए जीईसी के पुरा छात्र, पुरानी यादें हुईं ताज़ा

एक- दूसरे से गले मिले, जमकर की मस्ती; आकर्षण का केंद्र रहे मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति 

 | 
Rewa

रीवा। ईको पार्क में शासकीय इन्जीनियरिंग कालेज रीवा के वर्ष 1996-2000 बैच के मैकेनिकल ब्रांच के सभी पुराने छात्र 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एकत्रित हुए, 2000 बैच के इन्जीनियर 25 वर्षों के पश्चात इक_ा होकर सिल्वर जुबली फंग्शन मना रहे हैं, सभी मित्रों ने एक दूसरे को गले से लगा कर अपनेपन का एहसास कराया और पुरानी यादों में खोकर सभी ने अपने-अपने संघर्षों के दिनों की बात रखी। 


कैसे पढ़ाई करते थे कैसे रैगिंग का शिकार होते थे कैसे जूनियर को रैगिंग के माध्यम से शार्पनेस पैनापन मुखरता लाने का काम करते थे। सभी ने अपनी बातों को रखा और सभी छात्र तब भाव विभोर हो उठे।

जब उन्होंने अपने बीच अपने साथी विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति को आते देखा तो सभी के चेहरों पर एक गौरवशाली भाव था कि हमारे 2000 बैच का एक छात्र वर्तमान में विधायक है भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश की सरकार का एक हिस्सा है। 


इस दौरान विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन सभी साथियों मित्रों सहयोगियों को तहे दिल से शुक्रिया धन्यवाद दिया जिनका सहयोग गाहे बेगाहे परोक्ष अपरोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी से जनप्रतिनिधि बनने में रहा जहाँ से मनगवॉं सीट से इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति जिले भर में 80 हजार मतों के साथ 32 हजार के लंबे अंतराल के साथ जनप्रतिनिधि बने।


 इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने बदले और विकसित रीवा का श्रेय उसी इन्जीनियरिंग कालेज से पढ़ चुके मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला की दूरगामी सोच को दिया। 


वर्तमान में रीवा एअरपोर्ट, रेल्वे, सौर ऊर्जा प्लांट, हिनौती गौधाम, बाणसागर की नहरों का जाल, ईको पार्क, अस्पताल कालेज नवीन न्यायालय भवन मुकुंदपुर सफारी सहित कई विकास कार्य राजेन्द्र शुक्ल की देन है और उन्हीं के नक्से कदम पर सीनियर मानते हुए चलने की बात कही।


रीवा के ईको पार्क में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सभी ने बहुत सराहना करते हुए कहा कि ईको पार्क के निर्माण का भी श्रेय श्री शुक्ल को जाता है जहां पर सभी 2000 बैच के इन्जीनियर आज 25 वर्षों के पश्चात इक_ा होकर सिल्वर जुबली फंग्शन मना रहे हैं।


इस दौरान दुबई से इन्जीनियर मनोज, कानपुर से इन्जीनियर संतोष सिंह, सतीश शर्मा , नीरज, भोपाल से इन्जीनियर शिव कुमार पाठक, प्रकाश सचदेवा, बच्चन खान, दिल्ली से इन्जीनियर बिप्लव साहू, सौरभ, भिलाई स्टील प्लांट से इन्जीनियर सुरेन्द्र शाक्य, केरल से इन्जीनियर संजीव कृष्णन, बनारस से इन्जीनियर लखनलाल पटेल सहित सभी सहपाठी सहभागी रहे।