Rewa News: रीवा में नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर मो. अशरफ पर लगाया अपमानजनक व्यवहार का आरोप
डीन ने गठित की जांच टीम, मांगी रिपोर्ट

रीवा। संजय गांधी अस्पताल अब एक नए मामले को लेकर सुर्खियों में आ गया है। यहां नर्सिंग स्टाफ के साथ वार्ड के डाक्टर अपमान जनक व्यवहार कर रहे है। डाक्टर के इस व्यवहार से नाराज छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत की है जिस पर डीन को पूरे मामले की जानकारी दी गई। डीन ने इस प्रकरण की विवेचना हेतु जांच कमेटी गठित कर दी है।
बताया गया है कि अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ डाक्टर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है। ईएनटी वार्ड में पदस्थ डाक्टर मो. अशरफ के द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है। वार्ड में जब वे ड्यूटी करती है तो उनका व्यवहार अमर्यादित होता है और वे अभद्र भाषा का इस्तमाल करते है जिसकी वजह से नर्सिंग छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। डाक्टर की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने इसकी शिकायत नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य से की जिस पर उन्होंने डीन को पव्त्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया।
बताया गया है कि मामला गंभीर था और कार्यस्थल में इस तरह से महिला कर्मचारियों के साथ व्यवहार काफी गलत था। इसे देखते हुए डीन ने जांच हेतु टीम गठित कर दी है। विभागाध्यक्ष डा. शशि जैन के नेतृत्व में टीम बनाई गई है जो इस प्रकरण की जांच करेगी।
मो. अशरफ कार्यस्थल में ड्यूटीरत नर्सिंग स्टाफ के साथ अपमानजनक व्यवहार करते थे जिसकी वजह से उनको शर्मसार होना पड़ता था। डाक्टर की करतूत सामने आने के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए है।
वार्ड से हटाया गया नर्सिंग स्टाफ
डाक्टर की गलत हरकतों की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर ईएनटी वार्ड से नर्सिंग स्टाफ को हटा दिया गया है। अब वार्ड में नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी नहीं करेगा और न ही वहां किसी नर्सिंग स्टाफ को पदस्थ किया जाएगा। ऐसी हरकतों की वजह से छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है जिसकी वजह से वार्ड में नर्सिंग स्टाफ को पदस्थ करना न्याय संगत नहीं है।
छात्राओं के साथ हो सकती है बड़ी घटना
नर्सिंग स्टाफ के रूप में यहां जो छात्राएं तैनात है उन्होंने अपने साथ बड़ी घटना का संदेह व्यक्त की है। वार्ड में ड्यूटी करते समय उनके साथ कोई भी घटना हो सकती है जिससे उन्होंने वार्ड में ड्यूटी करने से मना कर दिया है। छात्राओं का कहना था कि डाक्टर द्वारा उनके साथ गलत ढंग से व्यवहार किया जाता है जो किसी दृष्टि से उचित नहीं है।