Rewa News: रीवा में डायल 112 के नए वाहन पहुंचे, जल्द थानों को दिए जाएंगे
भोपाल से रीवा पहुंचे वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया

रीवा। पुलिस विभाग की डायल 100 सेवा अब जल्द इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी और उसकी जगह डायल 112 सेवा सड़क पर नयी ऊर्जा के साथ आ रही है। इसकी वजह से लोगों को त्वरित मदद मिलेगी। ये वाहन रीवा आ गए है और शीघ्र इनको थानों में भेजने की तैयारी चल रही है।
बताया गया है कि पुलिस विभाग की डायल 112 सेवा के वाहन आज रीवा पहुंच गए। शासन ने रीवा जिले को 35 नए वाहन दिए है। पहले डायल 100 के 22 वाहन रीवा में थे। कुछ थानों में तो वाहन नहीं थे। अब शासन की नयी सेवा में रीवा पुलिस को 35 वाहन आवंटित हुए है।
भोपाल से चलकर उक्त वाहन रीवा पहुंच गए है और उनको पुलिस लाइन में खड़ा करवा दिया गया है। लोगों को पुलिस की मदद के लिए 100 की जगह 112 डायल करना होगा जिसके बाद पुलिस उनके तक लग्जरी वाहन में सवार हो आएगी।
बताया गया है कि शासन ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए थानों के लिए अलग-अलग वाहन दिए है। शहरी क्षेत्र में स्कार्पियो और ग्रामीण क्षेत्रों में बोलेरो वाहन दिए गए है। ये वाहन नयी तकनीक के साथ आए है जिससे पुलिसकर्मियों को काम में काफी आसानी होगी। सभी थानों को एक-एक वाहन दिए गए है। जो बड़े थाने है उनमें दो-दो वाहन दिए गए है। इस वजह से इन वाहनों को हटाकर चौकियों में भेजने की तैयारी अधिकारी कर रहे है।
इनका कहना है-
डायल 112 के 35 वाहन रीवा जिले केा मिले थे जो भोपाल से रीवा आ गए है। फिलहाल सारे वाहन पुलिस लाइन में खड़े है। इनको अब संबंधित थानों को भेजा जाएगा। पुलिस की तत्काल मदद डायल 112 में लोगों को मिलेगी।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा