Rewa News: रीवा में नगर सैनिक ने दो लोगों के साथ की मारपीट
जवा थाने में दर्ज हुए प्रकरण, आरोपी की सरगर्मी से चल रही तलाश

रीवा। गांव में नगर सैनिक की गुण्डागर्दी सामने आई है। नगर सैनिक ने एक व्यक्ति के साथ जानवरों की तरह मारपीट की। उसने रिपोर्ट थाने में लिखाई जिसमें गांव का एक युवक गवाह था। गवाह थाने से गांव लौटकर गया तो उसके साथ भी मारपीट की। उसने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि गांव में नगर सैनिक की गुण्डागर्दी सामने आई है। ग्राम डगडैया में रहने वाला आकाश गुप्ता एक दिन पहले आरोपी नगर सैनिक जितेन्द सिंह मिला जिसने युवक के साथ विवाद किया। युवक ने उसे मना किया और जाने लगा तो आरोपी ने उस पर कातिलाना हमला बोल दिया जिसमें युवक ज मी हो गया।
हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और युवक की जान बचाए। आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग गया। युवक ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया। उसके प्रकरण में गवाह आकाश कुमार कोल निवासी सांतीतीर था।
बताया गया है कि रात में गवाह अपने गांव वापस आया तो आरोपी नगर सैनिक ने उसको भी पकड़ लिया और गवाही देने से नाराज होकर उस पर कातिलाना हमला बोल दिया। उसके साथ मारपीट की जिसमें वह भी ज मी हो गया।
युवक ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। टीआई कमलेश साहू ने बताया कि थाने में मारपीट की रिपोर्ट आई थी जिसमें नगर सैनिक पर मारपीट का आरोप था। उस पर अपराध कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।