Rewa News: रीवा शहर में पसरे अतिक्रमण को लेकर मातहतों पर बिफरे नगर निगम आयुक्त
टीएल बैठक मेें मीडिया और अन्य स्रोतों से प्राप्त जन-समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने सोमवार को निगम सभागार में टी.एल. बैठक ली। इस दौरान अवैध कॉलोनियों, निर्माण कार्यों, टी.एल. पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सोशल मीडिया एवं माई रीवा सिटीजन ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने जोनवार सभी अप्रारंभ निर्माण कार्यों को तीन दिवस के भीतर प्रारंभ करने के सख्त निर्देश दिए।
सड़क में अतिक्रमण किए जाने की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जो निगम की दुकानों द्वारा बाहर सामान फैलाकर किए जा रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। साथ ही संबंधित दुकानदारों को दुकान निरस्ती की नोटिस जारी की जाए और पुनरावृत्ति होने पर दुकान निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त निराश्रित पशुओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाते हुए उन्हें हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
अवैध कॉलोनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए आयुक्त ने एफआईआर दर्ज कराने और अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जोन-04 में अवैध कॉलोनियों पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जोन-01 में अवैध कॉलोनी पर एफआईआर दर्ज कराने में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री हरेराम मिश्रा के निलंबन प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। वैध हुई कॉलोनियों में कॉलोनी विकास शुल्क जमा कराने में अपेक्षित प्रगति न होने पर कैंप लगाकर शुल्क जमा कराने के निर्देश भी दिए।
जर्जर भवनों की स्थिति पर आयुक्त ने कहा कि तत्काल सभी जर्जर एवं भयप्रद भवनों का सर्वे कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि निगम क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधानपूर्वक निराकरण दर्ज कराने और माई रीवा सिटीजन ऐप से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि रात्रिकालीन स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त की जाए। साथ ही सभी नोडल अधिकारी प्रतिदिन प्रात: भ्रमण कर स्वच्छता का सतत निरीक्षण करें। बैठक में उपायुक्त श्री प्रकाश द्विवेदी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।