Rewa News: रीवा में सम्पत्ति कर जमा करने पर नगर निगम ने किया छूट का ऐलान

 2024-2025 का सम्पत्ति कर जमा करने पर माह नवम्बर में मूल सम्पत्तिकर पर दी जा रही है 4 प्रतिशत छूट 

 | 
Rewa

रीवा। वित्तीय वर्ष 2024-2025 का सम्पत्ति कर जमा करने पर माह नवम्बर 2024 में 4 प्रतिशत मूल सम्पत्तिकर पर छूट दी जा रही है। नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत ऐसे भवन, भूमिस्वामी जो वित्तीय वर्ष 2024-2025 का सम्पत्तिकर अभी जमा नहीं किए हैं, वह शीघ्र राशि जमा करें। 


ऐसे भवनस्वामी जो स्वयं निवास करते हैं उन्हे 50 प्रतिशत सम्पत्तिकर में छूट दी जाती है, वह भी शीघ्र जमा करें, अन्यथा वित्तीय वर्ष समाप्ति पर मिलने वाली 50 प्रतिशत सम्पत्तिकर छूट से वंचित हो जावेंगे। साथ ही ऐसे भवनस्वामी जिन्होने वर्ष 2023-24 तक का सम्पत्तिकर जमा नहीं किया है, वह शीघ्र राशि जमा करें, अन्यथा उनके भवन/प्रतिष्ठान में तालाबन्दी/कुर्की की भी कार्यवाही की जावेगी।

निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने रीवा शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अपने भवन/भूमि का सम्पत्तिकर जमा कराकर नगर विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।