Rewa News: रीवा शहर में सुरक्षित नहीं मोटर साइकिलें, 481 बाइकें हुईं चोरी

जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं मोटर साइकिल चोरी के मामले

 | 
Rewa

रीवा। शहर में दो पहिया वाहन सुरक्षित नहीं है। जिले में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही है। मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं शहर में सबसे ज्यादा होती है। यहां बाजार, आफिस सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में वाहन खड़े मिलते है और भीड़ की वजह से बदमाशों को भी गाड़ियां उड़ाने में काफी मदद मिलती है। 


बदमाश एक पल में पीड़ित की बाइकें लेकर भागने में कामयाब हो जाते है। शहर में प्रतिदिन दो पाहिया वाहनों की चोरी होती है। पुलिस प्रकरण भी दर्ज करती है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलाता है। चोरी होने के बाद लोगों के वाहन कहां चले जाते है इसका पता नहीं चल पाता है। 


बताया गया है कि शहर मेंं इस वर्ष 9 महीने में वाहन चोरी की 481 घटनाएं हुई है। इनमें सबसे ज्यादा वाहन चोरी सिटी कोतवाली, समान, अमहिया, सिविल लाइन क्षेत्र में हुई है। इन थानों में वाहन चोरी के सर्वाधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। 


पुलिस ने जो मामले दर्ज किए है उनमें आरोपियों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। लोगा आज भी अपने चोरी गए वाहनों के मिलने की उम्मीद बांधे हुए है लेकिन जिस तरह से बदमाश काम कर रहे है उससे उनके वाहनों के मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।


कबाड़ में बेचे जाते हैं चोरी गए वाहन
बदमाशों द्वारा जो वाहन चोरी की घटनाएं की जाती है उनको कबाड़ में बेंचा जाता है। बदमाश अब वाहनों को काटकर उनके पार्ट को अलग करते है। पार्ट अलग बेंच देते है और बाकी हिस्से को कबाड़ में बेंच देते है जिसकी वजह से चोरी गए वाहन बरामद नहीं हो पाते है। 


कबाड़ दुकानों की जांच पुलिस ने लंबे समय से नहीं की है। पूर्व में कई कबाड़ दुकानों में रेड कार्रवाई की गई थी जिसके बाद वहां से बड़ी मात्रा में चोरी गई गाड़ियों के पार्ट मिले थे। अब पुलिस ने कबाड़ दुकानों को चेक करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से आसानी से चोरी गए वाहन खपाए जा रहे है।


26 प्रतिशत वाहन हो पाए बरामद
जिले से वाहन चोरी गए है उनमें ज्यादातर मामलों में वाहन बरामद नहीं हुए है। पुलिस ने जितने वाहन चोरी गए थे उनमें 26 प्रतिशत वाहनों को ही बरामद किया है। वहीं अन्य वाहनों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। करीब 74 प्रतिशत वाहन मिलने की आज भी लोग प्रतीक्षा कर रहे है। ये वाहन कहां चले गए इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है।


इनका कहना है-
वाहन चोरी की घटनाएं जो हुई है उसमें प्रकरण कायम किया गया है। आरोपियों को पकड़कर चोरी गए वाहन बरामद किए गए है। जो वाहन नहीं मिले है उसमें भी आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। चोरी गए वाहनों को जल्द बरामद किया जाएगा।
-आरती सिंह, एएसपी रीवा