Rewa News: रीवा में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर कट्टा अड़ा कर बदमाशों ने की 45000 की लूट

समान पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद 

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर कट्टा अडाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश उनके पास से नगद रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण कायम कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। 


बताया गया कि बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया है। गर्ग फ्यूल स्टेशन थाना सामान में बीती रात दो बदमाश बाइक में सवार होकर पेट्रोल डलवाने के बहाने आए थे। 


बदमाशो ने पेट्रोल डलवाया और पैसे देने को लेकर विवाद करने लगे। इस बीच एक आरोपी ने जेब से कट्टा निकाल कर कर्मचारी के ऊपर तान दिया। कर्मचारी के पास 45000 रुपए रखे हुए थे जिसे लेकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। 


बताया गया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों की घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। घटनाकरित करने वाली आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में घेराबंदी की। सभी थानों को सूचना दी गई लेकिन बदमाश शहर की गलियों में गुम हो गए। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पर दर्ज कर लिया है। शहर में बदमाशों की सक्रियता ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है।


 एक दिन पूर्व भी हुई थी घटना
अज्ञात बदमाशों ने एक दिन पूर्व भी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में घटना की थी। मॉर्निंगवॉक में निकले अधेड़ के साथ रानी तालाब के पास कट्टा रहकर मोबाइल और रुपए लूट लिए। घटनाकरित करने वाले आरोपियों के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। आए दिन हो रही घटनाओं से दहशत का माहौल शहर के भीतर बना हुआ है।


इनका कहना है-
पेट्रोल पंप पर दो बदमाश बीती रात आए हुए थे जिन्होंने लूट की घटना की है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है।
-विजय सिंह, थाना प्रभारी सामान