Rewa News: रीवा में बदमाशों ने मंदिर में बोला धावा, मूर्तियां की गायब व दान पेटी से निकाले रुपए
डभौरा पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, घटना को जांच में लिया
रीवा। बीती रात अज्ञात बदमाशों की गैंग ने एक मंदिर में चोरी की घटना की है। बदमाश मंदिर से मूर्तियां व दान पेटी से कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए। आज सुबह चोरी का पता आसपास के लोगों को चला तो हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना की है। डभौरा के हनुमान मंदिर में भगवान की मूर्ति स्थित है जिसमें प्रतिदिन आसपास के पूजापाठ करने आते है। बदमाशों ने बीती रात आस्था में चोट पहुंचाने का प्रयास किया है।
रात में अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोड़ने में कामयाब हो गए। अंदर भगवान राम सीता व कृष्ण की मूर्ति की रखी हुई थी। बदमाश उसे उठा ले गए। जाते-जाते दान पेटी में रखे नकद रुपए भी ले गए। रात में चोरी के बारे में कोई नहीं जान पाया।
बताया गया है कि आज सुबह चोरी के बारे में आसपास के लोगों को पता चला। जब वे मंदिर मेंं पूजा-पाठ करने गए तो वहां मूर्ति गायब थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस उनकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई।
चोरी का संदेह कुछ स्थानीय युवकों पर ही है जिनको पुलिस ने विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी ऋषभ बघेल ने बताया कि एक मंदिर में चोरी की सूचना मिली है जिसमें आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।