Rewa News: रीवा के गवर्मेंट स्कूल में घुसकर बदमाशों ने की चोरी, कम्प्यूटर सेट उड़ाए
बिछिया थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, पुलिस ने जांच में लिया

रीवा। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में घुसकर चोरी की घटना की है। रात में अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और अंदर से सामान उठा ले गए। रात में एक चौकीदार रखवाली करता था जिनको चोरों के बारे में पता नहीं चला। बुधवार की सुबह घटना का पता चलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि स्कूल में घुसकर बदमाशों ने चोरी की है। गर्वमेंट स्कूल में बीती रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अंदर घुसने में कामयाब हो गए। दूसरी तरफ चौकीदार सो रहा था जिनको बदमाशों की आहट नहीं मिली। रात में बदमाश कमरे के अंदर गए और दो क प्यूटर व साऊंड बाक्स लेकर भाग गए। सुबह चौकीदार सोकर उठा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था जिस पर उसे घटना की जानकारी हुई। घटना की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया।
बताया गया है कि घटनाकारित करने वाले आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपी कोई आसपास के ही थे जो घटनाकारित करने के उपरांत भागने में कामयाब हो गए। रात में चौकीदार तक को बदमाशों की आहट नहीं मिली। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशों ने विद्यालय में चोरी की है। प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
दिनदहाड़े शिक्षक की मोटर साइकिल चोरी
दिनदहाड़े एक शिक्षक की अज्ञात चोरों ने मोटर साइकिल पार की है जिसकी रिपोर्ट शिक्षक ने थाने में लिखवाई है। बताया गया है कि कैथा स्कूल के शिक्षक राजीव शुक्ला बुधवार को बैकिंग कार्य हेतु चाकघाट बैंक आए थे और गाड़ी को बैंक के बाहर खड़ी कर दिए थे।
इस बीच अज्ञात बदमाश उनकी मोटर साइकिल लेकर भागने में कामयाब हो गए। कुछ देर बाद शिक्षक बैंक से बाहर आए तो उनकी मोटर साइकिल चोरी हो चुकी थी। आसपास मोटर साइकिल की काफी देर तलाश करने के बाद उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।