Rewa News: रीवा में बदमाशों ने घर में घुसकर जेवर व नकदी की चोरी की
गढ़ थाने में फरियादी ने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट

रीवा। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में भी घटना की है। रात में आरोपी घर में घुसकर जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गये। चोरी करने वाले आरोपी उनके तकिया के नीचे से चाभी निकाले थे और उससे ताला खोलकर चोरी किये। आज सुबह फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
बताया गया है कि बीती रात एक घर में चोरी की घटना हुई है। रामायण प्रसाद तिवारी निवासी धारा विभा थाना गढ़ के घर में अज्ञात चोरों ने घटना की है। रात में उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। अज्ञात चोर उनके घर की दीवार कूदकर अंदर घुस गए।
बिस्तर में अलमारी की चाभी रखी थी जिसको लेकर चोर ताला खोले। उसमें सारी महिलाओं के आभूषण व कैश रखा था जिसमें हांथ साफ करके वे भागने में कामयाब हो गये। रात में गहरी नींद में सो रहे घर वालों को चोरों का पता तक नहीं चला।
बताया गया है कि सुबह जब वे नींद से जागे तब उनको चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने थाने में आकर थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने तुरंत मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पु़लिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया है। वे अपने तकिया के नीचे चाभी रखते थे इस बारे में जिसको जानकारी थी वही चोरी का आरोपी हो सकता है।