Rewa News: नाबालिग लड़की अपने घर में बेचती थी नशीली सिरप, तहखाने से 53 शीशी जब्त
रीवा में सिटी कोतवाली पुलिस ने सप्लायर को भी पकड़ा

रीवा। बीती शाम पुलिस ने नशीली सिरप के कारोबार का खुलासा किया है। एक नाबालिग लड़की नशीली सिरप बेंच रही थी। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और उसने रेड कार्रवाई की जिसमें किशोरी के घर में दो गड्ढे में मिले जिसमें छिपाकर रखी गई नशीली सिरप जब्त की गई है। किशोरी के बताए अनुसार पुलिस ने सप्लाई करने वाले युवक को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
बताया गया है कि पुलिस ने नाबालिग लड़की के घर से नशीली सिरप जब्त की हे। सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धोबिया टंकी में एक लड़की नशीली सिरप बेचती है। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और उसने रेड कार्रवाई की।
लड़की के घर की तलाशी लेने पर कुछ भी नहीं मिला। फिर बाद में टीआई श्रंगेश सिंह राजपूत ने उसके घर में लगी टाइल्स को चेक किया तो दो टाइल्स में गड्ढा मिला जिसको हटाने पर नीचे नशीली सिरप जब्त हुई। पुलिस को दोनों गड्ढों सो 53 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई। पूरी सिरप जब्त कर किशोरी को पूछताछ हेतु थाने लेकर आई।
बताया गया है कि किशोरी ने पूछताछ में दिव्यांशू नाम के युवक के द्वारा नशीली सिरप बेंचने का खुलासा किया। तुरंत पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस किया। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आई जिसने घेराबंदी करते हुए सप्लायर को भी दबोच लिया।
सप्लायर के पास से 19 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई। आरोपी व किशोरी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आरपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछतांछ की जा रही है। उन लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है जो नशीली सिरप उससे खरीदते थे।
मां पहले से है फरार
किशोरी की मां भी नशीली सिरप के कारोबार में शामिल थी। पुलिस ने इस घर से पहले भी नशीली सिरप जब्त की थी। इससे पहले मां नशीली सिरप का कारोबार करती थी। उसके घर में रेड कार्रवाई कर नशीली सिरप जब्त की थी जिसमें मां भागने में कामयाब हो गई थी। उसकी गैर मौजूदगी में बेटी नशीली सिरप का धंधा करती थी जिसको भी अब पुलिस ने दबोच लिया है।
इनका कहना है-
एक घर में नशीली सिरप बिक्री की सूचना मिली थी जिस पर तुरंत पुलिस ने रेड कार्रवाई की। दो गड्ढे घर में मिले जिसमें नशीली सिरप छिपाकर रखी गई थी। 53 शीशी सिरप जब्त कर ली गई है। नशीली सिरप की सप्लाई करने वाले युवक को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस का अपराध कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई- सिटी कोतवाली