Rewa News: रीवा में शराब पार्टी के बाद अधेड़ पर फायर, मचा हड़कंप

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से घायल को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल, पुलिस ने दर्ज किए बयान

 | 
Rewa

रीवा। शराब पार्टी के बाद दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अधेड़ पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गोली पीड़ित के पेट और जांघ में लगी जिसमें वह जख्मी हो गया। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गया। घर वाले उसको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पीड़ित युवक के बयान लेकर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। 


बताया गया है कि मामूली बात पर हुृए झगड़े में युवक ने अधेड़ को गोली मार दी। रामपति साकेत 48 साल साकिन पटना थाना बैकुंठपुर बीती रात आरोपी छोटू द्विवेदी साकिन नेबुहा व अन्य लोगों के साथ बैठा हुआ था। सभी लोग बैठकर शराब पी रहे थे। 


आरोपी छोटू द्विवेदी पिस्टल निकालकर लहराने लगा जिस पर अधेड़ ने उसको पिस्टल अंदर रखने को बोला। इस बात पर उनके बीच विवाद हो गया। आरोपी ने उस पर पिस्टल से गोली चला दी। एक गोली उसके पेट में लगी और दूसरी उसके जांघ में धंस गई। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। बताया गया है कि घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो वे स्पाट में पहुंच गए और घायल को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। 


जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल में आकर आहत के बयान लिए जिसमें उसने गोली चलाने के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के विरुृद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।


आरोपी गांव से हुआ फरार
घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी के गांव में रेड कार्रवाई की। उसके घर में दबिश दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। आरोपी गांव से भागने में कामयाब हो गया है जिसकी वजह से पुलिस को खाली हांथ वापस आना पड़ा। पुलिस उसके छिपने के ठिकानों का पता लगाकर पकड़ने का प्रयास कर रही है।


इनका कहना है-
बीती रात सौर गांव में गोली चली थी। कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे तभी विवाद होने पर आरोपी ने गोली चलाई है। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
-विजय सिंह, टीआई बैकुंठपुर