Rewa News: रीवा संभाग में आमजन को ठण्ड से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें: बीएस जामोद

कमिश्नर ने कहा- बेसहारा एवं खुले स्थानों में रात बिताने वाले व्यक्तियों को यथासंभव रैनबसेरों में दें सुरक्षित आवास 

 | 
Rewa

रीवा। रीवा संभाग के सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में अच्छी वर्षा हुई है। वर्षा के बाद तापमान में गिरावट आ रही है। मौसम विभाग द्वारा आगामी एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट और शीतलहर का अनुमान लगाया गया है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आमजनों को ठण्ड से बचाव के उचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं। 


कमिश्नर ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग की शीतलहर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आमजनों को ठण्ड से बचाव के लिए जागरूक करें। बेसहारा एवं खुले स्थानों में रात बिताने वाले व्यक्तियों को यथासंभव रैनबसेरों में सुरक्षित आवास दें। रैनबसेरों में पर्याप्त गर्म कपड़े, बिस्तर, कंबल आदि का प्रबंध करें। 


कमिश्नर ने कहा है कि बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, सब्जीमण्डी, अनाजमण्डी अस्पताल, बाजार एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में अलाव की व्यवस्था करें। अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर मौसम को ध्यान में रखकर आवश्यक होने पर स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन करें। अधिक ठण्ड होने पर सुबह 9 बजे से पहले कोई स्कूल संचालित न करने दें।


 सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शीतजनित बीमारियों के उपचार के लिए अस्पतालों में उचित प्रबंध करें। शहर के रैनबसेरों तथा सार्वजनिक स्थलों में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए उपचार दल तैनात करें। कलेक्टर उप संचालक कृषि के माध्यम से किसानों को फसलों की सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें।


कृष्णा नगर में आज लगेगा शिविर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत रीवा नगर निगम क्षेत्र में जनकल्याण शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनता को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 


इस संबंध में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े ने बताया कि 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 43 के लिए प्रधानमंत्री आवास परिसर कृष्णा नगर में जनकल्याण शिविर लगाया जा रहा है। आमजनता से शिविर से लाभ उठाने की अपील की गई है।