Rewa News: रीवा में 21 दिसम्बर से जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव की रहेगी धूम, जादूगर हैप्पी भार्गव भी रहेंगे साथ
शहर के मानस भवन में हर दिन होंगे 2 शो, शनिवार-रविवार को होंगे 3 शो; एक से बढ़कर एक दिखाएंगे चमत्कार
रीवा। देश के मशहूर जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव एवं हैप्पी भार्गव आगामी 21 दिसम्बर से रीवा में अपने चमत्कारों के साथ आ रहे हैं। बताया गया है कि जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव और जादूगर हैप्पी भार्गव शहर के कॉलेज रोड स्थित मानस भवन में प्रतिदिन दो शो अपने जादू का प्रदर्शन करेंगे।
ये शो हर दिन दोपहर 1 बजे और शाम 6:30 बजे होंगे। वहीं शनिवार और रविवार को 3 शो होंगे। शनिवार और रविवार को दोपहर 1 बजे और शाम को 4 तथा 6:30 बजे तीन शो आयोजित होंगे।

बता दें कि जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव और जादूगर हैप्पी भार्गव के जादू शो में एक-से-एक चमत्कार दिखाए जाते हैं। इनमें लड़की को खूंखार जानवर बना देना, स्टेच्यू ऑफ लिवर्टी गायब कर देना तथा कार और घोड़ा गायब कर दिए जाने सहित कई चमत्कार शामिल हैं।

ज्ञात हो कि काफी पहले जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव और उनकी टीम रीवा में अपने चमत्कारों के साथ आई थी और उस समय समूचे विंध्य क्षेत्र से लोग उनके जादू कौशल का प्रदर्शन देखने के लिए लालाईत रहते थे। उस दौरान जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव के सारे शो हाउसफुल गए थे।
