Rewa News: रीवा जिले के सरकारी स्कूलों के प्राचार्याे से होगी लाखों की रुपए की रिकवरी, आदेश जारी
ऑडिट रिपोर्ट में आईं गम्भीर वित्तीय अनियमितताएं, राशि वसूल करके कोषालय में जमा की जाएगी
रीवा। संचालनालय लोक शिक्षण द्वारा रीवा जिले के विभिन्न स्कूलों की ऑडिट की गई थी। ऑडिट प्रतिवेदन के अनुसार कई स्कूलों में गंभीर वित्तीय अनियमितता पाई गई। संबंधित प्रभारी प्राचार्यों द्वारा शासन के नियमों के विरूद्ध व्यय की गई राशि की वसूली की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बताया कि वित्तीय अनियमितता करके व्यय की गई राशि वसूल करके कोषालय में जमा की जाएगी।
विकासखण्ड जवा के शासकीय मॉडल उमावि के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार द्विवेदी से 17 लाख 28 हजार 606 रुपए की वसूली की जाएगी। श्री द्विवेदी वर्तमान में शासकीय हाईस्कूल जवा के प्राचार्य हैं।
विकासखण्ड गंगेव के शासकीय हाईस्कूल कठेरी के तत्कालीन प्राचार्य श्रीलाल साकेत से 37924 रुपए तथा त्योंथर विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल टंगहा के प्रभारी प्राचार्य मिठाईलाल से 9938 रुपए की वूसली की जाएगी। इसी विकासखण्ड में शासकीय हाईस्कूल अमिलिया पुर्वा के तत्कालीन प्राचार्य दिनकर प्रसाद पाण्डेय से एक लाख 97 हजार 141 रुपए की वसूली की जाएगी। संबंधित अधिकारी वसूली योग्य राशि तत्काल शासकीय कोष में जमा कराएं।