Rewa News: रीवा में कियोस्क सेंटर संचालक ने की ठगी, हितग्राहियों के खाते से रकम निकाली

आईजी कार्यालय में आकर पीड़ितों ने की फरियाद, कार्रवाई की उठाई मांग

 | 
Rewa

रीवा। कियोस्क सेंटर संचालक ने हितग्राहियों से ठगी हे। उनके खाते से आरोपी ने झांसा देकर रुपए निकाल लिए है। घर वालों ने इसकी रिपोर्ट थाने में भी की थी लेकिन पुलिस ने उनकी रिपेार्ट पर कोई एक्शन नहीं लिया। आज पीड़ितों ने आईजी कार्यालय में आकर फरियाद की है। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।


बताया गया है कि कियोस्क सेंटर संचालक ने हितग्राहियों के खातें से रुपए निकालकर ठगी की है। सुरेश पटेल पिता भागीरथी पटेल निवासी कैथा थाना गढ़ लकवाग्रस्त है और एक साल पहले वे केवाईसी करवाने के लिए गुरदीप पटेल के कियोस्क सेंटर में गए थे। 


आरोपी ने उनके अशिक्षित होने का फायदा उठाकर अंगूठा लगवाया। इसके बाद उसने पीड़ित के नाम पर फीनो बैंक में खाता खुलवा दिया। फीनो बैंक में उसने अपना मोबाइल न बर फीड कराया था जिसकी वजह से जो खाते में रकम आती थी तो वह निकाल लेता था और उसके बारे में घर वालों को पता भी नहीं चलता था।


इस तरह से आरोपी ने कई लोगों के साथ फ्राड किया था और उनके रुपए नि कालकर हजम कर गया। बताया गया है कि कई महीनों से लोगों के रुपए नहीं आए तो उन्होंने पड़ताल की जिसके उपरांत कियोस्क सेंटर संचालक की करतूत सामने आई। 


आरोपी को जब पता चला कि लोगों की उसकी करतूत का पता चल गया है और तो उसने उनको पैसे दिलवा दिए लेकिन लगातार कई महीनों की रकम निकालकर वह हजम कर गया है जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गढ़ थाने में वे फरियाद लेकर जाते है तो वहां की पुलिस उनको डरा धमकाकर भगा देती है जिसकी वजह से आज घर वाले आईजी के पास फरियाद लेकर आए थे।