Rewa News: रीवा का इंदिरा नगर गोली कांड: तीन खोखे बरामद; फायरिंग नहीं, हुआ था गैंगवॉर

समान पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में गोली चलने की पुष्टि हो रही है। पुलिस को स्पाट से कारतूस के खाली खोखे मिले है जिससे इस बात की संभवना व्यक्त की जा रही है कि वहां गोली चली थी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है और आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि गत दिवस दो पक्षों के बीच हुई गैंगवार में गोली चलने की घटना सामने आ रही है। इंदिरा नगर मोहल्ले में दो पक्षों के बीच गैंगवार हुई थी जिसमें गोली चलने का दावा किया जा रहा था।

पुलिस ने गोली चलने की बात से बार-बार इंकार कर रही थी। इस घटना में दो लोग जख्मी हुए थे जिनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया था। पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से आपराधिक प्रकरण काचयम कर लिया है। जिस युवक के साथ मारपीट हुई थी उसकी रिपोर्ट पर कई आरोपियों को नामजद किया गया है।


 बताया गया है कि घटनास्थल पर अब गोली चलने के निशान भी मिले है। वहां कारतूस के तीन खाली खोखे जब्त हुए है जिससे इस बात की संभावना प्रबल हो रही है कि वहां पर मारपीट हुई थी।

एक युवक को वहां पर बुरी तरह से पीटा किया गया था। दोनों गुटों का आपस में विवाद हो रहा था लेकिन एक युवक बीच-बचाव करने पहुंच गया जो दो पक्षों के गुस्से का शिकार हो गया।

टीआई विजय सिंह ने बताया कि आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है।