Rewa News: रीवा - इंदौर के बीच 22 दिसंबर से इंडिगो विमान भरेगा उड़ान
एयर कनेक्टिविटी में मिलेगा नया आयाम
रीवा। विंध्य वासियों को बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली के लिए रीवा से उड़ान शुरू होने के बाद अब 22 दिसंबर से इंडिगो विमान रीवा से इंदौर के बीच चलेगा। इंडिगो सेल्स से जुड़े उत्तम एसोसिएट के उत्तम अग्रवाल ने बताया कि अब विंध्य वासियों का इंतजार पूरा हो गया है।
22 दिसंबर से लाइट नंबर ई7363 इंदौर से रीवा 11.30 बजे चलकर 13.15 बजे रीवा आएगी। इसी तरह लाइट नंबर 6 ई 7364 रीवा से इंदौर के लिए 13.35 बजे चलकर 15.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इस हवाई उड़ान के बाद अब विंध्य क्षेत्र से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर मऊगंज, पन्ना और आस-पास इलाके के लोग कम समय में रीवा से इंदौर के बीच अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से विंध्य वासियों को 72 सीटर एटीआर की सुविधा मिल रही है।
इससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की कनेक्टिविटी की राह और आसान हो जाएगी। विंध्य का रीवा देश की राजधानी से पहले ही वायु सेवा से जुड़ चुका है, अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का हवाई रूट से सफर हो सकेगा। यह उपलब्धि न केवल विंध्य के लोगों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि क्षेत्र के व्यापार, रोजगार और तेज आवागमन के नए अवसर भी खोलेगी।
इस तरह रहेगा शेड्यूल
- - 6 ई7363 इंदौर रीवा
- - प्रस्थान- 11.30
- - आगमन 13.25
- -6 ई7364 रीवा इंदौर प्रस्थान-13.35
- - आगमन - 15.25
मील का पत्थर साबित होगी नियमित वायुसेवा
अभी हाल ही में 10 नवंबर को रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान ने उड़ान भरी थी, जो सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रहा है। दिल्ली सेवा की सफलता के बाद अब जल्द ही इंदौर भी हवाई सेवाओं से जुड़ रहा है। रीवा एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और इंदौर उड़ान को लेकर तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं।
इस सेवा के शुरू होने के बाद व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी, देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले विंध्यवासियों के लिए आने-जाने में इस सेवा बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। यह नई नियमित सेवा रीवा की एयर कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई देने जा रही है और आने वाले समय में विंध्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।