Rewa News: रीवा में शराब पीने को पैसा नहीं दिया तो आरोपियों ने पथराव कर की मारपीट, दो जख्मी

सिटी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, पांच आरोपी धराए

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात आधा दर्जन की संख्या में आरोपियों ने दो लोगों के साथ मारपीट कर उनके घरों में पथराव कर दिए। आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में दोनों लोग जख्मी हो गए जिनको घातक चोट आई थी। पुलिस ने आरोपियों के विरद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पांच को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि घोघर चौपड़ा स्कूल के पास रहने वाले आरोपी अमित मिश्रा पिता स्व. राजेश्वर प्रसाद मिश्रा 52 साल व उनके साथी अनूप सिंह से बीती रात आरोपी सोहेल खान नाजिम खान ने शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग की। उनके पास पैसे नहीं थे जिस पर उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इस आरोपियों ने अपने दोस्तों को बुृला लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। जान बचाने के लिए वे घर के अंदर घुस गए तो आरोपियों ने उनके घरों में पथराव कर दिया। काफी देर तक वे पत्थर बरसाकर आंतक मचाते रहे। 


बताया गया है कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


पुलिस ने बीती रात मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पकड़कर सलाखो के पीछे डाल दिया। जिन आरोपियों के साथ मारपीट की गई है उनमें तस्वर साहिनी उर्फ प्यूष खान पिता गुलजार खान 46 साकिन बिछिया, मो. सलमान खान पिता मो. रफीक खान 26 साल साकिन चौपड़ा स्कूल के पास, मो. नाजिम खान पिता मो. गुलजार खान 26 साल साकिन चौपड़ा स्कूल के पास, मो. सोहेल खान पिता रउफ खान 21 साल साकिन बड़ी बोलछड़ी मस्जिद के पास, शाकिब खान पिता गुलजार खान 32 साल साकिन चौपड़ा स्कूल के पास शामिल है।