Rewa News: रीवा में प्रेम-प्रसंग में आरापियों ने किया तीन लोगों पर चाकू से हमला
आरोपियों की तलाश में पूरी रात सक्रिय रही सोहागी पुलिस, तीन धराए

रीवा। बीती रात आरोपियों ने गुण्डागर्दी की हद कर दी। आरोपियों ने ऑटो को रोककर तीन लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटनाकारित करने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गये। उनको पकड़ने के पुलिस ने पूरी रात रेड कार्रवाई की जिसमें तीनआरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी चल रही है।
बताया गया है कि प्रेम प्रसंग में आरोपियों ने तीन लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अंजनी माझी पिता जयकरण माझी 22 साल निवासी जवा बीती रात आटो में सवारी लेकर त्योंथर से जवा जा रहा था।
रात साढ़े आठ बजे के आसपास वह राजापुर पुल के पास पहुंचा तो उसको तीन आरोपियों ने हाथ देकर रोक लिया। उसने सवारी समझकर रोक दिया। कुछ देर बाद अन्य आरोपी आ गये और युवक कातिलाना हमला बोल दिया।
युवक ने अप ने जीजा रामजी माझी को खबर दी तो वे भी सुनील रजक के साथ स्पॉट में आ गये। उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की जिस पर आरोपियों ने उन पर भी कातिलाना हमला बोल दिया।
बताया गया है कि तीनों लोगों पर चाकू से वार किया जिसमें वे जख्मी हो गये। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी जिसकी वजह से आसपास के लोगों की सहायता से उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
पुलिस ने घायलों से घ्ज्ञटना के बारे में जानकारी ली और आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने पूरी रात रेड कार्रवाई की और घटनाकारित करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। घटना में कई अन्य आरोपी शामिल थे जिनकी भी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
बहन को करता था परेशान
पुलिस ने प्र्रेेंम प्रसंग की वजह से घटना होने की बात बताई है। आरोपी युवक फरियादी की बहन से बातचीत करता था जिसकी वजह से मना करता था। उसने आरोपी को बहन को परेशान करने से मना किया था जिसकी वजह से वह रंजिश रखे हुए था। रंजिश का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों को बुलाया और युवक को पुल के ऊपर रोककर उस पर काातिलाना हमला बोल दिया जिसमें वह जख्मी हो गया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों में विवेक माझी पिता अच्छेलाल, अंसू मुसलमान पिता रजा अहमद, नीरज माझी पिता रामबदन माझी तीनों निवासी त्योंथर के है।
दो आरोपियों को रात में ही पुलिस ने दबोच लिया था जबकि एक आरोपी आज पुलिस के हांथ लगा है। तीनों से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ चल रही है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
इनका कहना है-
बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई थी। चाकू लगने से तीन लोग जख्मी हो गये थे जिनको काफी चोट आई थी। युवक की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। वहीं अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-पवन शुक्ला, टीआई सोहागी