Rewa News: रीवा में पलक झपकते ही गायब हो जाती है स्टेचू ऑफ लिबर्टी, हवा में उड़ती है लड़की

जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव का हैरतअंगेज जादू शो, लोग रह जाते हैं दंग

 | 
Rewa

रीवा। शहर के मानस भवन में इन दिनों ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर दर्शक अपनी आँखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे। पलक झपकते ही स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का गायब हो जाना—यह कोई सपना नहीं, बल्कि मशहूर जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव का अद्भुत जादू है, जो पूरे रीवा में चर्चा का विषय बना हुआ है।


लाइट और म्यूजि़क के शानदार संयोजन के साथ चल रहे इस भव्य जादू शो में एक से बढ़कर एक रोमांचक करतब दिखाए जा रहे हैं। लड़की को हवा में उड़ाना, शरीर को काटने के हैरान कर देने वाले प्रयोग, और भूत-प्रेत से जुड़ी रहस्यमयी प्रस्तुतियाँ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे रही हैं। हर ट्रिक के साथ तालियों की गड़गड़ाहट और हैरानी भरी आवाज़ें पूरे हॉल में शो के दौरान गूंजती है।


लाइट और म्यूजि़क के शानदार संयोजन के साथ चल रहे इस भव्य जादू शो में एक से बढ़कर एक रोमांचक करतब दिखाए जा रहे हैं। लड़की को हवा में उड़ाना, शरीर को काटने के हैरान कर देने वाले प्रयोग, और भूत-प्रेत से जुड़ी रहस्यमयी प्रस्तुतियाँ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे रही हैं। हर ट्रिक के साथ तालियों की गड़गड़ाहट और हैरानी भरी आवाज़ें पूरे हॉल को रोमांच से भर देती हैं।


ज्ञात हो कि यह जादू शो रोज़ाना दो बार आयोजित किया जा रहा है— दोपहर 1 बजे और शाम 6 बजे। वहीं शनिवार और रविवार को दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए तीन शो रखे गए हैं- 1 बजे, 4 बजे, और शाम 7 बजे। खास बात यह है कि आगामी 1 जनवरी को भी दर्शकों के लिए तीन विशेष शो आयोजित किए जाएंगे, ताकि नए साल की शुरुआत जादू और रोमांच के साथ हो सके।