Rewa News: रीवा में ससुराल का घर जमाई निकला चोरी का आरोपी, जब्त हुए जेवर
बिछिया पुलिस ने दिनदहाड़े हुई चोरी का किया खुलासा, आरोपी से पूछतांछ जारी

रीवा। ससुराल का घर जवाई दिनदहाड़े चोरी का आरोपी निकला। उसने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दिनदहाड़े एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरी की घटना की थी। आरोपी जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से आभूषण जब्त कर लिए है। उसके दोनों साथियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है।
बताया गया है कि पुलिस ने दिनदहाड़े हुई चोरी का पर्दाफाश किया है। कुठुलिया थाना बिछिया में गत दिवस एक व्यक्ति के घर में चोरी की घटना हुई थी। वे अपने घर में ताला बंद करके दूसरे घर में चले गए थे। अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने लगी थी।
एक युवक को उनके घर के आसपास घटना के समय देखा गया था जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब उससे थाने में विस्तृत पूछताछ हुई तो आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
बताया गया है कि आरोपी मो. वकील उर्फ शाहिल खान उर्फ मूर्गा पिता शेख मोह मद 32 साल निवासी वलियरी रोड बैढ़न सिंगरौली था। यहां वह कुठुलिया में अपनी ससुराल में रहता था।
उसके घर से पुलिस ने चुराए गए जेवर बरामद किए है जिसको वह छिपाकर रखे था। उसके दो साथी अभी फरार है जिनकी भी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी है। बाकी जेवर उसने अपने साथियों के पास होने का खुलासा किया है।
आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई थी जिसमें घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। उनके साथियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।