Rewa News: रीवा में ज्येठ ने भयाहू को डंडे से पीटा, जमीनी विवाद बना कारण
सोहागी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

रीवा। बीती रात एक आरोपी ने अपनी भयाहू के साथ उंडे से मारपीट की है जिसमें उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। हल्ला गुहार करने पर आरोपी भागने में कामयाब हो गया। महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर उसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया।
बताया गया है कि एक महिला के साथ जेठ ने मारपीट की है। आरती यादव पति रामसुफल यादव 30 साल निवासी लाद थाना सोहागी बीती रात अपने घर में अकेले थी और पति ट्रक लेकर बाहर गया था। रात में वह कमरे में सो रही थी तभी 11 बजे रात आरोपी जेठ इंद्रभान यादव आया और उसके घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगा। जेठ से महिला के परिवार का जमीनी विवाद चलता था। महिला ने दरवाजा खोला तो आरोपी डंडा लेकर उस पर टूट पड़ा और उसके साथ मारपीट की जिसमें महिला को काफी ज्यादा चोट आई थी।
बताया गया है कि आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गया। महिला ने अपने रिश्तेदारों को खबर दी और उनके साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया और उसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया।