Rewa News: रीवा में आरोपी ने पुलिस को घर में किया कैद, अतिरिक्त बल ने पहुंचकर मुक्त कराया

सेमरिया पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा गांजा विक्रेता, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम

 | 
Rewa

रीवा। गांजा बिक्री की सूचना बीती शाम चेक करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को विक्रेता ने अपने यहां बंधक बना लिया। बाद में सूूचना पर थाने से अतिरिक्त बल पहुंचा जिसने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। बाद में आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया जिसके पास से गांजा जब्त हुआ है। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। 


बताया गया है कि पुलिस को गांजा विक्रेता ने अपने घर में कैद कर लिया था। ग्राम चौरा थाना सेमरिया में रहने वाले आरोपी इबरार अहमद पिता उस्मान अहमद 40 साल के गांजा बेंचने की सूचना आसपास के लोगों ने दी थी जिस पर दो पुलिसकर्मी सामान्य रूप से उसे चेक करने गए थे। 


पुलिसकर्मी जैसे ही घर के अंदर गए तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और उनकेा बाहर नहीं निकलने दे रहा था। उक्त पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचना दी जिस पर पुलिस बल थाने से वहां पहुंच गया और दरवाजा खुलवाकर दोनों पुुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। 


बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके घर की तलाशी ली जिसके पास से करीब एक किलो गांजा जब्त हुआ। वह गांजा लाता था और गांव में पुडिया बनाकर बेंचता था। वह अपने गावं में काफी समय से गांजा का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर लिया है। 


आरोपी गांजा किसके पास से लाता था उसकी भी पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है। टीआई विकास कपीस ने बताया कि आरोपी को गांजा बेंचते पकड़ा गया है जिसके विरुद्ध अपराध कायम कर लिया गया है। गांजा बिक्री के कारोबार में शामिल दूसरे आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।