Rewa News: रीवा में जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारपीट, दो को आई गंभीर चोट

रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, घायलों को भेजा गया अस्पताल

 | 
Rewa

रीवा। जमीनी विवाद में आरोपियों ने घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की है। मारपीट की इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीचबचाव किया। पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। 

 


बताया गया है कि जमीनी विवाद में आरोपियों ने एक परिवार पर हमला किया है। रामनिवास वर्मा पिता शिवशंकर वर्मा 62 साल निवासी पटना थाना रायपुर कर्चुलियान अपने पुराने घर को गिराकर नया घर बनवा रहे थे। वे घर में छत डलवाने वाले थे जिस पर पड़ोसियों ने आपत्ति की।

 

 

उनकी मिक्चर मशीन को नहीं जाने दिया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने उन पर कातिलाना हमला बोल दिया। घर में घुसकर वृद्ध के साथ सतीश, पिंटू सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की जिसमें उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। 

 


बताया गया है कि हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उनकी जान बचाई। आरोपी धमकाते हुए वहां से लगे। परिवार के लोगों ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। 
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

 

पीउि़त परिवार का कहना था कि आरोपी झागडालु प्रवृत्ति के है और गांव में सभी से झगड़ा करते है। वे अपना पुराना मकान गिरवाकर नया बनवा रहे है लेकिन उसमें भी आरोपी आपत्ति करके विवाद कर रहे है जिसकी वजह से हम लोग दहशत में है।