Rewa News: रीवा में बदमाशों ने मार्निंगवॉक में निकले अधेड़ से की लूट

सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना को जांच में लिया, मोबाइल व नकदी लेकर भागे

 | 
Rewa

रीवा। मार्निंगवाक में निकले एक अधेड़ को रोककर अज्ञात बदमाशों ने सुबह लूट की घटना की है। बदमाश कट्टा लिए थे और उसे दिखाकर पीड़ित का मोबाइल व पर्स छीनकर भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर बदमाशों की सरगर्मी से पताशाजी शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि मार्निगवाक में निकले अधेड़ के साथ लूट हुई है। आबिद हुसैन निवासी घोघर प्रतिदिन सुबह मार्निंगवाक करने घर से जाते थे। आज सुबह वे मार्निंगवाक मेंं गए हुए थे। रानी तालाब में वे आए तो तीन अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आए और उनको अकेला पाकर रोक लिया। 


बदमाशों ने जेब से कट्टा निकाला और उन पर तान दिया। बदमाशों के इरादों को वे भंाप गए। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उनके पास से मोबाइल और रुपए छीन लिए। घटनाकारित करने के उपरांत वे भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लूट करने वाले बदमाशों का कोई पता नहीं चला। 


बताया गया है कि सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंच गई और बदमाशों की पताशाजी के लिए आसपास दबिश दी। पुलिस ने कई स्थानों के कैमरे भी चेक कर उनका पता लगाने का प्रयास किया। 


बदमाश किसी भी कैमरे में कैद नहीं हुए है। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि बदमाश आसपास हो सकते है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति मार्निंगवाक में घर से निकले थे जिनके साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की है। उनका मोबाइल और रुपए छीनकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली